ETV Bharat / city

चाकू से गोदकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 7:43 AM IST

Young man murder in palwal gurugram news
चाकू से गोदकर युवक की हत्या

पलवल की प्रकाश विहार कॉलोनी में बीती देर रात अज्ञात युवकों ने चाकुओं से गोदकर एक 27 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मृतक के शव को प्रकाश कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में डालकर मौके से फरार हो गया.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: पलवल जिले में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बदमाश आए दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो जाते हैं और बाद में पुलिस मामला दर्ज कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात करती है.

चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पलवल में युवक की हत्या
ऐसा ही एक मामला कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत पलवल की प्रकाश विहार कॉलोनी से सामने आया है. जहां बीती देर रात अज्ञात युवकों ने चाकुओं से गोदकर एक 27 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मृतक के शव को प्रकाश कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में डालकर मौके से फरार हो गए.

शव का पोस्टमार्टम कराया गया
सूचना मिलते ही कैंप थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भेजा. पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक युवक के भाई रिंकू ने बताया कि वो तीन भाई-बहन है. जिनमें योगेंदर सबसे बड़ा है और उसके पिता सतीश की करीब 4 - 5 साले पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके बाद से उसका बड़ा भाई योगेंदर बस चलाकर उनके पूरे परिवार का पालन पोषण कर रहा था.

पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
जांच अधिकारी एएसआई रामजीवन ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 7 बजे सूचना प्राप्त हुई कि पलवल की प्रकाश कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में एक 27 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामले में मृतक के भाई रिंकू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गांव इंडरी निवासी 27 वर्षीय योगेंदर उर्फ सोनू के रूप में हुई है. जिसकी बीती देर रात अज्ञात युवकों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मामले की जांच जारी है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:एंकर :- पलवल में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। बदमाश आए दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो जाते है और बाद में पुलिस मामला दर्ज कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात करती है। ऐसा ही एक मामला कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत पलवल की प्रकाश विहार कॉलोनी से सामने आया है। जहां बीती देर रात अज्ञात युवको ने चाकुओ से गोदकर एक 27 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मृतक के शव को प्रकाश कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में डालकर मौके से फरार हो गए। सुचना मिलते ही कैंप थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वीओ :- जाँच अधिकारी एएसआई रामजीवन ने बताया कि उन्हें आज सुबह करीब 7 बजे सुचना प्राप्त हुई कि पलवल की प्रकाश कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में एक 27 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गांव इंडरी निवासी 27 वर्षीय योगेंदर उर्फ़ सोनू के रूप में हुई है। जो एक प्राइवेट बस पर चालक के रूप में कार्यरत था और दिल्ली से आगरा के रूट पर बस चलाता था और वह 7 - 8 सालो से पलवल में ही रहता था और यही से अपनी नौकरी पर आता जाता था। जिसकी बीती देर रात अज्ञात युवको ने चाकुओ से गोदकर हत्या कर दिया। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई रिंकू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। वही मृतक युवक के भाई रिंकू की माने तो वह तीन भाई बहन है। जिनमे योगेंदर सबसे बड़ा है और उसके पिता सतीश की करीब 4 - 5 साले पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद से उसका बड़ा भाई योगेंदर बस चलाकर उनके पुरे परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसके भाई की गांव में भी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। जिसकी बीती देर रात अज्ञात युवको ने चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी। जिससे उनके परिवार को बड़ा सदमा लगा है।


बाईट :- भूपेंदर निवासी प्रकाश कॉलोनी फाइल न. 2 ( पुलिस को सुचना देने वाला )

बाईट :- एएसआई रामजीवन, जाँच अधिकारी फाइल न. 3
Body:hr_pal_02_murder_visul_bite_hrc10002Conclusion:hr_pal_02_murder_visul_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.