ETV Bharat / city

Delhi Murder Case: दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में युवक की हत्या, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 3:21 PM IST

तीन दिन पहले रघुवीर नगर(raghubir nagar) इलाके में हुई एक युवक की हत्या मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इस हत्याकांड में मारे गए डब्लू के समर्थन में अब हिंदू संगठन सामने आ गए हैं और उन्होंने हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग के साथ-साथ हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने की मांग करते हुए इलाके में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

protest-of-hindu-organization-in-raghubir-nagar
protest-of-hindu-organization-in-raghubir-nagar

नई दिल्ली: तीन दिन पहले रघुवीर नगर इलाके (Raghubir Nagar murder case) में डब्लू नाम के एक युवक की हत्या एक दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने कर दी थी. हालांकि हत्या के बाद पुलिस ने दूसरे समुदाय के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अभी भी कुछ और आरोपी जो इस हत्याकांड में शामिल थे उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

अब इस मामले को लेक हिंदू संगठनों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, इसी के तहत शुक्रवार को अलग-अलग हिंदू संगठनों ने इलाके में धरना प्रदर्शन किया और मार्च निकाला. इस दौरान पश्चिमी जिले के कई बीजेपी नेता भी इस मार्च में शामिल हुए. इन लोगों की मांग है कि हिंदुओं के खिलाफ लगातार इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उसे फौरन रोका जाए और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिया जाए.

युवक की हत्या मामले में हिंदू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन.

बीजेपी नेताओं ने कहा कि उन्होंने पुलिस से भी मुलाकात की और यह जानकारी आई है कि इस घटना में कई और आरोपी शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. उनकी मांग है कि उन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सकते सख्त सजा दी जाए, ताकि आने वाले दिनों में कोई इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिमाकत ना करे.

पढ़ें: दिल्ली में आज से आप का “एमसीडी में बदलाव” अभियान, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय ने की शुरुआत

मामले को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और इस मार्च के आगे पीछे काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी. ताकि किसी भी तरह से कोई धार्मिक उन्माद न फैले. लोगों का कहना था कि इस हत्याकांड को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया, क्योंकि दोनों ही परिवार एक दूसरे को जानते थे. वहीं प्रदर्शन में शामिल बीजेपी नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमकर कोसा और कहा कि अगर कहीं दूसरे धर्म के लोगों के साथ कोई घटना होती है तो वह फौरन सांत्वना देने भी पहुंचते हैं और मुआवजा भी देते हैं, लेकिन इस घटना को तीन दिन बीतने के बावजूद परिवार से मिलने ही नही आए साथ ही उन्होंने परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने की भी मांग की.

इलाके में काफी देर तक शांति मार्च निकाला गया और जमकर नारेबाजी भी की गई. इस बीच पुलिस की तमाम कोशिश इसी बात के लिए लगी रही कि किसी भी तरह से माहौल खराब ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.