ETV Bharat / city

सपने में आते हैं पूर्वज, रोकने के लिए करें ये उपाय

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 6:23 AM IST

यदि पितृ पक्ष या फिर सामान्य दिनों में आपके सपने में पूर्वज अलग-अलग हाव-भाव में नजर आते हैं तो उनके संदेश को समझना चाहिए. पितरों का सपने में आने का मतलब है कि वो अपने वंशजों से कुछ कहना चाहते हैं. इसके अलावा और पूर्वज सपने में आकर वंशजों से क्या कहना चाहते हैं. जानने के लिए पढ़िए पूरी स्टोरी.

what to do if forefathers seen in dreams
सपने में आ रहे हैं पूर्वज तो क्या करना चाहिए

नई दिल्ली: पितृ पक्ष में हमारे पूर्वज धरती पर किसी न किसी रूप में आते हैं. हम भी उनकी तिथि पर श्राद्ध करते हैं. श्राद्ध के बाद वो अपने लोक में वापस चले जाते हैं, लेकिन कई बार हमसे जब पितृ संतुष्ट नहीं हो पाते हैं तो सपनों के माध्यम से हमें कई संकेत देते हैं. हालांकि सपनों का आना बहुत ही सामान्य बात है. वैज्ञानिक नजरिए से देखा जाए तो सपना आना स्वाभाविक है. लेकिन यदि श्राद्ध पक्ष में सपने में पूर्वज दिखाई देते हैं तो इसका क्या मतलब है आइए जानते हैं.

1- यदि आपके सपने में पितर हमेशा एक-दूसरे या खुद से बात करते बार-बार नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि वे आपको किसी घटना के प्रति सचेत कर रहे हैं. ऐसे सपने उन्हीं को आते हैं जिनके पितृ उनसे प्रसन्न होते हैं और इसी कारण वे अपने वंशजों को मुसीबत से बचाना चाहते हैं.

2- यदि सपने में आपको अपने पूर्वज आपके ऊपर या अपके परिवार पर नाराज होते हुए नजर आएं तो समझ लें कि वे आपसे बेहद दुखी और गुस्से में हैं. पितृ दोष जिनकी कुंडली में होता है उनके सपने में यह होता है. यह शुभ नहीं माना जाता है.

3-यदि सपने में अपने पितृ आपके बाल संवारते या बालों से जू निकालते हुए नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि वे आपकी परेशानी दूर कर रहे हैं. वह ऐसा करके यह बताने का प्रयास करते हैं कि आपके ऊपर आई विपदा को वह टाल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2021 : जानिए पितरों के पूजन की खास विधि और तिथियां

4- सपने में पितर यदि आपको मिठाई वितरित करते दिखें तो यह शुभ संकेत होता है. इसके दो मतलब होते हैं. पहला यह कि वह आपके कर्मों से बेहद प्रसन्न हैं और दूसरा आपके में मांगलिक कार्य होने वाले हैं.

5- यदि सपने में पूर्वज शांत बैठे हों या फिर आपसे कुछ मांग रहे हैं तो इसका मतलब है कि वे आपसे खुश नहीं हैं. वह आपसे अपना श्राद्ध या तर्पण मांग रहे हैं.

6-यदि सपने में पूर्वजों को भटकता हुआ देख रहे हैं या किसी डरावनी जगह में खोने का सपना देखें तो इसका मतलब है उन्हें मुक्ति की आस है.

ये भी पढ़ें- पितृ पक्ष में क्यों करते हैं गीता के सातवें अध्याय का पाठ, जानिए

ये हैं उपाय

1- यदि सपने में आपके पूर्वज आपसे नाराज दिखें तो आपको पितृ पक्ष ही नहीं हर अमावास्या पर भी तर्पण और श्राद्ध क्रिया जरूर करनी चाहिए.

2- यदि आपको मृत परिजन बार-बार सपना दे रहे हैं तो इसका अर्थ है वे आपको बताना चाहते हैं कि उनकी आत्मा भटक रही है. उनकी आत्मा की शांति के लिए आपको घर में एक बार रामायण या गीता का पाठ कराना चाहिए.

3-अगर आपको परिजन बहुत करीब दिखाई देते हैं तो यह इस बात का संकेत होता है कि वे अपने के मोह से बाहर नहीं निकल पाए हैं. इसलिए इस तरह का सपना आने पर हर दिन गाय को रोटी खिलाएं और अमावस्या के दिन धूप देकर उन्हें भोग लगाएं.

4-अगर श्राद्ध पक्ष में आपको आपके पूर्वज सपने में ऐसी अवस्था में नजर आते हैं जिसमें वे हमें निर्वस्त्र दिखाई दे रहे हैं या फिर उनके पैरों में जूते-चप्पल नहीं हैं और वह भूखे हैं तो यह इस बात संकेत हैं कि वे हमसे कुछ मांग रहे हैं. इसलिए इस तरह का स्वप्न आने पर किसी गरीब को जरूरत की चीजें दान करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- पितृ पक्ष में अगर आप भी करते हैं इन चीजों का दान, तो जरूर मिलेगा वरदान

मान्‍यता है कि पितृ पक्ष में पूर्वज धरती पर आकर परिवार को देखकर प्रसन्‍न होते हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद देकर जाते हैं. सपने में अगर किसी परिजन की मृत्यु दिखाई दे तो माना जाता है कि आने वाले वक्‍त में आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. तो अगर आपके सपने में ऊपर लिखे कोई भी सपने मिलते हों तो आपको इनके उपाय जरूर करने चाहिए. ताकि आपके पूर्वजों को मुक्ति मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.