ETV Bharat / city

बाबू जगजीवन राम अस्पतालः कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा है वैक्सीनेशन

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:03 PM IST

Babu Jagjivan Ram Hospital
बाबू जगजीवन राम अस्पताल

जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यहां अस्पताल के ही डॉक्टर हर्षित त्रिवेदी ने पहला टीका लगवाया.

नई दिल्लीः काफी लंबे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. वैक्सीनेशन सबसे पहले कोरोना वारियर्स को दिया जा रहा है. जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

बाबू जगजीवन राम अस्पताल में वैक्सीनेशन

आधार कार्ड लाना अनिवार्य़

अस्पताल में इसके लिए डॉक्टर्स की टीम ने पूरी तैयारी पहले से ही कर ली थी. 100 लोगों को 1 दिन में वैक्सीनेशन दिया जाएगा. इसके लिए सभी को अपना आधारकार्ड लाना अनिवार्य है. वैक्सीनेशन लेने वाले शख्स में बाबू जगजीवन राम अस्पताल के ही डॉक्टर हर्षित त्रिवेदी थे. उन्होंने बताया कि सबसे पहला टीका लगा है. वह राहत महसूस कर रहे हैं. लोगों में अफवाह थी कि टीका लगने के बाद बीमार भी हो सकते हैं. इसके लिए डॉक्टर्स की टीम ने ऑब्जरवेशन रूम भी बनाया है. इसमें हर शख्स को इंजेक्शन लगने के बाद रखा जा रहा है, ताकि यदि हालात बेकाबू हो, तो उस पर नजर रखी जा सके.


ये भी पढ़ेः बत्रा अस्पताल में 3 बजे तक 30 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन


डॉक्टर कर रहे हैं अपील

डॉक्टर लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि सभी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन को लगवाएं. अफवाह पर ध्यान ना दें. यह अफवाह लोकहित में नहीं है. यह लोगों द्वारा उड़ाई जा रही है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.