ETV Bharat / city

न्यू अशोक नगर इलाके से Operation Sudarshan के तहत दो स्नैचर गिरफ्तार, चेन और बाइक बरामद

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:42 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने की पुलिस ने Operation Sudarshan के तहत दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक महिला का सोने का चेन लूटकर भाग रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसका पीछाकर दबोच लिया. उसके पास से चेन और बाइक बरामद किया गया है.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली में न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम (Police team of New Ashok Nagar police station) स्पोर्ट्स बाइक से स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक लूटा गया चेन और केटीएम स्पोर्ट्स बाइक बरामद किया गया है.

पूर्वी जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप (Eastern District DCP Priyanka Kashyap) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहदरा निवासी नवीन और कस्तूरबा नगर निवासी विजय के तौर पर हुई. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सुदर्शन (Operation Sudarshan) के तहत न्यू अशोक नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल निलेश और कुलदीप की टीम मोटरसाइकिल पर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्होंने महिला के चिल्लाने की आवाज सुनी. जब पुलिसकर्मी महिला के पास पहुंचे तो उसने बताया कि बाइक सवार बदमाश ने उसका चेन लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसका पीछा किया. इस दौरान भाग रहे बदमाशों की बाइक फिसल गई और पुलिसकर्मियों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी तलाशी ली गई तो महिला से लूटा गया चेन बरामद हुआ.

न्यू अशोक नगर से दो स्नैचर गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः बाहरी दिल्ली में शराब के खिलाफ Operation Clean Sweep, सप्लायर गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला कि उसने इस वारदात को अंजाम देने में जो बाइक इस्तेमाल किया था, वह भी लूट का था. पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन के खिलाफ लूट और स्नैचिंग के 34 मामले दर्ज हैं. जबकि विजय के खिलाफ अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.