ETV Bharat / city

मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास दाे बदमाश गिरफ्तार, चोरी की चार स्कूटी बरामद

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 8:44 PM IST

बदमाश गिरफ्तार
बदमाश गिरफ्तार

वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (West District's Anti Auto Theft Squad) ने दो खतरनाक बदमाश को गिरफ्तार (Two crooks arrested near Madipur Metro station) किया है. दाेनाें लूट के साथ-साथ ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को भी अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सात मोबाइल और चार स्कूटी बरामद की है.

नई दिल्लीः वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के एएसआई वीरेंद्र सिंह (West District's Anti Auto Theft Squad) को सात जनवरी काे एक इनपुट मिली थी कि कुछ ऑटो लिफ्टर मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास आने वाले हैं. उन्होंने इसकी जानकारी एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के इंस्पेक्टर अशोक कुमार को दी. जिसके बाद एक टीम बनाई गई जिसमें एसआई ईश्वर सिंह, एसआई शैलेंद्र सिंह, एएसआई वीरेंद्र सिंह, एएसआई विजेंदर सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीण, कॉन्स्टेबल नाहर सिंह कॉन्स्टेबल सुरेंद्र शामिल किए गए.

सुबह सात बजे मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया गया. दोनों बदमाशाें रोहतक रोड पर जखीरा की तरफ से स्कूटी पर आये और रुककर किसी का इंतजार करने लगे. जैसे ही इन्फॉर्मर ने दोनों की पहचान बताई टीम ने फौरन उन्हें गिरफ्तार कर (Two crooks arrested near Madipur Metro station) लिया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम मोहम्मद राशिदुल उर्फ रफीक और रवि उर्फ गौरव है. जब टीम ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से सात मोबाइल फोन बरामद हुआ जो चोरी के थे. इसे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से झपटे गए थे.

वेस्ट जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने दो बदमाश को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ेंः मोबाइल लूट के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः यमुनापार में नहीं लग पा रही चोरी-छिनैती पर लगाम

जिस स्कूटी पर दोनों बदमाश सवार थे वह भी साकेत इलाके से चोरी की गयी थी. पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर चार और स्कूटी बरामद की गयी. इसे राजधानी के अलग अलग इलाके से चुराई गयी थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार (Auto lifter arrested in Delhi) किया गया रफीक जलपाइगुड़ी का रहनेवाला है. इस पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. रवि ख्याला का रहनेवाला है. उस पर पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.