ETV Bharat / city

मंगोलपुरी में झपटमारी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 7:21 PM IST

दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ झपटमारी और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कई वारदात में शामिल रहने की बात कबूल की है.

2 vicious crooks who snatched from Mangolpuri arrested, many cases disclosed
मंगोलपुरी से झपटमारी करने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी की तीन बाइक, एक मोबाइल फोन और एक सोने की चेन बरामद की गई है. पुलिस ने फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से चार वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य मामलों का पता चलने की उम्मीद है.


DCP मोनिका भारद्वाज के मुताबिक पुलिस टीम झपटमारी और लूटपाट करने वाले बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इसी दौरान ASI संजय त्यागी को सूचना मिली कि झपटमारी की वारदातों में शामिल बदमाश मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले हैं. इस सूचना पर ACP सुरेंद्र गुलिया की देखरेख में इंस्पेक्टर अमलेश्वर राय की टीम ने छापा मारकर बाइक सवार दो युवकों को पकड़ लिया. इनकी पहचान सुमित और अमन के रूप में की गई है. दोनों पश्चिम विहार स्थित ज्वाला हेड़ी के रहने वाले हैं.

2 vicious crooks who snatched from Mangolpuri arrested, many cases disclosed
मंगोलपुरी से झपटमारी करने वाले 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : गोगी गैंग के चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, सनसनीखेज खुलासा

आरोपी बाइक से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके. पुलिस ने जब रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि यह बाइक नांगलोई इलाके से बीती 27 अक्टूबर को चोरी की गई थी. तलाशी में अमन के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जांच में पता चला कि पश्चिम विहार इलाके से यह मोबाइल भी चोरी हुआ था. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 3 बाइक और एक सोने की चेन भी बरामद की है.

इसे भी पढ़ें : 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली और केरल पुलिस को थी तलाश

पूछताछ के दौरान आरोपी अमन उर्फ अंडा ने पुलिस को बताया कि वह पहले बैंक्वेट हॉल में सफाई का काम करता था. वहां उसकी मुलाकात सुमित और रोहित से हुई. उनके साथ मिलकर वह झपटमारी करने लगा. वह नशे का आदी है. साल 2019 में उसे पहली बार गिरफ्तार किया गया था. जेल से आने के बाद वह दोबारा वारदात करने लगा. बीती 15 सितंबर को वह जेल से निकला और दोबारा वारदात को अंजाम देने लगा. दूसरा आरोपी सुमित मजदूरी करता था. पड़ोस में रहने वाले अमन के साथ मिलकर वह वारदातों को अंजाम देता था. जून 2019 में उसे राकेश के साथ गिरफ्तार किया गया था. बीते 15 सितंबर को ही वह जेल से छूट कर आया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.