ETV Bharat / state

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली और केरल पुलिस को थी तलाश

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 9:51 AM IST

दिल्ली एटीएस की टीम ने एक 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस बदमाश की तलाश केरल पुलिस भी कर रही थी. इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 24 मुकदमें दर्ज हैं.

arrested
50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: केरल से दिल्ली तक कई अपराधिक वारदातों में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश समीर को उत्तर पूर्वी दिल्ली के एटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. समीर के पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दस जिंदा कारतूस, तीन चोरी का मोबाइल और एक स्कूटी बरामद हुई है.

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि समीर उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा इलाके का रहने वाला है. एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि समीर खजूरी इलाके में आने वाला है. सूचना मिलते ही एएटीएस की टीम में तैनात SI मनोज, हेड कॉन्स्टेबल राजदीप, हेड कॉन्स्टेबल विपिन, कॉन्स्टेबल नितिन, कॉन्स्टेबल पवित और कॉन्स्टेबल दीपक की टीम ने खजूरी एरिया में ट्रैप लगाया.

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद का कुख्यात, जाेर-जाेर से चिल्लाया- मेरा वीडियो बना लो-वीडियो बना लोग

इस दौरान जैसे ही समीर स्कूटी से पहुंचा तो पुलिस कर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिसकर्मियों को देख समीर भागने लगा. पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया. उसकी तलाशी में दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दस जिंदा कारतूस और तीन चोरी का मोबाइल बरामद हुआ स्कूटी की जांच की गई तो वह भी शाहदरा इलाके से चोरी की निकली.

ये भी पढ़ें: खोया मंडी और संजय मार्केट में टास्क फोर्स की छापेमारी, 700 किलो नकली खोया जब्त

डीसीपी ने बताया कि समीर सत्ते गैंग का कुख्यात स्नैचर है दिल्ली के अलग-अलग थाने में उसके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज है. वह भजनपुरा थाने का घोषित अपराधी है. केरल में उसके खिलाफ तीन लूटपाट के मामले में वांटेड है. अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.