ETV Bharat / city

CM केजरीवाल से मिले गुजरात से आए स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी, पढ़िए Top Ten News at 5PM

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 5:01 PM IST

CM केजरीवाल से मिले गुजरात से आए स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी, अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत और गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा अपनी पार्टी का नाम जैसी देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें पढ़िए बस एक क्लिक में...

10 big news of the country and Delhi
10 big news of the country and Delhi

  • CM केजरीवाल से मिले गुजरात से आए स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी, स्कूल और अस्पताल का भी दौरा किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने गुजरात से आए स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी (special guest from Gujarat Harsh Solanki) से मुलाकात की. वह दिल्ली के सरकारी स्कूल और अस्पताल भी गए. हर्ष अपनी मां और बहन के साथ पहुंचे हैं. उनका कहना था कि दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में भी स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक होने चाहिए.

  • अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, जमानत पर सुनवाई कल

दिल्ली वक्फ बोर्ड के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में (Judicial custody of Amanatullah Khan extended) भेज दिया. कल यानी मंगलवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.

  • राजस्थान के विधायकों की बैठक पर बोले अजय माकन, गहलोत के स्टैंड पर भी उठाए सवाल

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अशोक गहलोत गुट की विधायकों की बैठक (congress legislature party meeting) को अनुशासनहीनता करार दिया है. अजय माकन ने कहा है कि आगे देखते हैं कि उन पर क्या कार्रवाई होती है.

  • अगले महीने छुट्टियां ही छुट्टियां, अक्टूबर में 21 दिन बैंक रहेंगे बंद

अक्टूबर 2022 के शुरू होने में महज 4 दिन ही बचे हैं और इस महीने कुछ ही दिन बैंकों में काम-काज होगा. बता दें राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं.

  • रूस के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 13 की मौत

उदमुर्तिया क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंद्र ब्रोचालोव ने एक वीडियो जारी कर बताया कि अज्ञात हमलावर क्षेत्र की राजधानी इझेवस्क स्थित एक स्कूल में घुसा, उसने दो सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद कई बच्चों की हत्या कर दी. मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है.

  • गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा अपनी पार्टी का नाम, झंडा भी किया लॉन्च

गुलाम नबी आजाद ने किया पार्टी के नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है.

  • दिल्ली में 12 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण में चचेरा भाई संलिप्त, 2 हिरासत में

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 12 साल के किशोर के साथ 3 किशोर ने अप्राकृतिक सेक्स (Unnatural sexual abuse) किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में राॅड डालकर मारपीट की. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

  • भारत जोड़ो यात्रा के बीच सड़क पर फुटबॉल खेलने लगे राहुल, देखें वीडियो

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत राहुल गांधी के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने केरल में पलक्कड जिले के शोरनूर से सोमवार को पदयात्रा फिर शुरू की. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बच्‍चे फुटबॉल लेकर राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं और उनसे खेलने का आग्रह करने लगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बच्‍चों के आग्रह पर हाथ में फुटबॉल भी लिया.

  • यूपी में तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 लोगों की मौत

राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा (Traumatic road accident) हुआ है. महोना के आगे असनहा इलाके में सड़क पर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब में पलट गया.

  • 420 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी मामले में अनिल अंबानी को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत

विभाग ने अंबानी (63) पर कर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने 'जानबूझकर' भारतीय कर अधिकारियों को अपने विदेशी बैंक खाते के विवरण और वित्तीय हितों के बारे में नहीं बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.