ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में मतों की गणना जारी, पढ़िए Top Ten At 1PM

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 1:01 PM IST

अब तक की 10 बड़ी खबरें
अब तक की 10 बड़ी खबरें

Presidential Election Result 2022 : संसद भवन में मतों की गणना जारी, National Herald Case: ईडी ऑफिस पहुंची सोनिया गांधी, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी, ITO के सेंट्रल रेवेन्यू डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में लगी आग जैसी देश और दिल्ली की 10 बड़ी खबरें पढ़िए बस एक क्लिक में...

  • Presidential Election Result 2022 : संसद भवन में मतों की गणना जारी

भारत के 15वें राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. सुबह 11 बजे से यहां संसद भवन में मतों की गणना शुरू हो चुकी है. संसद भवन में सत्तारूढ़ राजग से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. बता दें कि नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान हुआ था.

  • ITO के सेंट्रल रेवेन्यू डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में लगी आग, फर्नीचर-कम्प्यूटर जलकर खाक

दिल्ली के आईटीओ स्थित सेंट्रल रेवेन्यू डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में आज आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की छह गाड़ियों को भेजा गया. घटना में कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर खाक हो गए. शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताई जा रही है.

  • National Herald Case: ईडी ऑफिस पहुंची सोनिया गांधी, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंचीं.

  • टिकरी में बनेगी सेब की अस्थाई मंडी, ट्रकों के कारण लगने वाले जाम से मिलेगी राहत

बाहरी दिल्ली के टिकरी में एक अस्थाई मंडी बनाई जा रही है. सर्दियों के दिनों में दिल्ली के बाहर से आने वाले मालवाहक वाहनों और ट्रकों की पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा. यानी कि यह सभी ट्रक जो अब तक आजादपुर मंडी जाया करते थे वह अब इसी मंडी में अपना सामान उतारेंगे. इससे ना सिर्फ दिल्ली में जाम की समस्या खत्म होगी बल्कि प्रदूषण पर भी कुछ हद तक लगाम लगेगी.

  • कोविड-19 : भारत में 21,566 नए मामले, 45 मरीजों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 21,566 नए मामले सामने आए, जो 152 दिनों बाद आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं. इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,48,881 हो गयी है.

  • दिल्ली हाईकाेर्टः दुष्कर्म की शिकार नाबालिग काे 25 हफ्ते के भ्रूण हटाने की अनुमति

दिल्ली हाईकोर्ट ने यौन प्रताड़ना की शिकार एक नाबालिग लड़की के 25 हफ्ते का भ्रूण हटाने की अनुमति दे दी है. जस्टिस यशवंत वर्मा की बेंच ने कहा कि भ्रूण को पालना महिला के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है.

  • Parliament Monsoon Session 2022 : लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही जारी

संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. लोकसभा और राज्यसभा स्थगन होने के बाद अब फिर से कार्यवाही शुरू हो गई है. पिछले तीन दिनों से विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बाधित हो रही थी, जिसकी वजह से दोनों सदनों को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया जा रहा था.

  • Race For British PM : अंतिम दो उम्मीदवारों में पहुंचे ऋषि, लिज ट्रस से होगा मुकाबला

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आज उन्होंने अंतिम दो उम्मीदवारों में अपनी जगह बना ली. यानि उनके सामने अब सिर्फ एक उम्मीदवार बची हैं. उनका मुकाबला लिज ट्रस से होगा.

  • शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी कमजोरी के साथ खुले, बाद में चढ़े

घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत सुस्त रही और दोनों मानक सूचकांक गिरावट के साथ खुले. बाद में बाजार में सुधार आया और सेंसेक्स 56.67 चढ़कर 55,454.20 अंक पर आ गया वहीं निफ्टी 22.50 अंक की बढ़त के साथ 16,543.35 अंक पर कारोबार कर रहा था.

  • World Athletics Championships: अन्नू रानी ने फाइनल में बनाई जगह

अन्नू ने 59.60 मीटर तक भाला फेंकते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया. अन्नू जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली पहली भारतीय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.