ETV Bharat / city

केजरीवाल मॉडल की पड़ताल करने पहुंचेगी गुजरात बीजेपी की टीम, पढ़िए Top Ten News at 1PM

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 12:59 PM IST

दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की पड़ताल करने पहुंचेगी बीजेपी की टीम. ऐसे ही राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही है ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर एक बजे तक की बड़ी खबरें...

Top Ten News at 1PM
Top Ten News at 1PM

  • दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की पड़ताल करेगी गुजरात बीजेपी की टीम

दिल्ली, पंजाब में सरकार बनाने के बाद दमखम से गुजरात में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल को देखने के लिए आज गुजरात से बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंच रहा है. गुजरात से आये बीजेपी के नेता इन दावों को देखने, समझने जाएंगे.

  • दिल्ली मॉडल देखने आ रहे गुजरात BJP डेलिगेशन का स्वागत करेंगे आप के पांच विधायक : मनीष सिसोदिया

गुजरात बीजेपी का 17 सदस्य डेलिगेशन दो दिन के दिल्ली दौरे पर आ रहा है. ये डेलिगेशन केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों को देखेगा. जिसे लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है. मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमारे पांच विधायक गुजरात बीजेपी का स्वागत करेंगे.

  • 7वें महीने में जोर से लगेंगे ये 7 बड़े झटके, पढ़ें खबर

1 जुलाई 2022 की शुरुआत होते ही बड़े झटके लगने वाले हैं. आपके पैसों से जुड़े कई तरह के बदलाव होने जा रहे हैं. गिफ्ट पर भी 10 फीसदी की दर से देना होगा टैक्स जैसी खबरों को इसे क्लिक करके पढ़ें.

  • न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा बने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, LG वीके सक्सेना ने दिलाई शपथ

न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. इस दौरान उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

  • उज्ज्वल भुइयां ने तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की

न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां ने यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंगलवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की. तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने न्यायमूर्ति भुइयां को पद की शपथ ग्रहण कराई.

  • जीएसटी परिषद की बैठक शुरू: राज्यों को क्षतिपूर्ति, कर दरों में बदलाव पर होगी चर्चा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक (GST Council Meet) आज से चंडीगढ़ में शुरू हो गई है. बैठक में राज्यों को क्षतिपूर्ति, कर दरों में बदलाव पर चर्चा होगी.

  • शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 317 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी में 100 अंकों की कमजोरी

कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 317 अंक से अधिक टूट गया. इससे पहले बाजार ने लगातार तीन दिन तेजी दिखाई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते भी शेयर बाजारों पर दबाव बढ़ा.

  • कैंसर की दवाओं पर जीएसटी कम हो, स्वदेशी टीके उपलब्ध कराएं : संसदीय समिति का सुझाव

संसदीय समिति ने कैंसर के महंगे इलाज पर चिंता जतायी है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय को सुझाव दिया है कि वो कैंसर की दवाओं पर जीएसटी कम करें और सस्ती इलाज के लिए स्वदेशी टीके उपलब्ध कराएं.

  • शापूरजी पालोनजी समूह के पालोनजी मिस्त्री का 93 साल की उम्र में निधन

शापूरजी पालोनजी समूह के प्रमुख पालोनजी मिस्त्री का यहां उनके आवास पर निधन हो गया. कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मिस्त्री, टाटा समूह के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक थे. समूह में उनकी 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. वह 93 वर्ष के थे.

  • जर्मनी में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद यूएई रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाड़ी देश जाकर यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से शोक व्यक्त करेंगे. नाहयान का लंबी बीमारी के बाद 13 मई को निधन हो गया था. वह 73 वर्ष के थे.

Conclusion:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.