ETV Bharat / city

खराब मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट डिले, दो कैंसल, पढ़िए Top Ten at 1PM

author img

By

Published : May 23, 2022, 12:53 PM IST

top ten news
top ten news

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर एक बजे तक की बड़ी खबरें..

  • खराब मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट डिले, दो कैंसल

भारी गर्मी में हुई बिन मौसम बरसात से लोगों को जहां राहत मिली है, वहीं हवाई यात्रा करने वालों को इस वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. IGI एयरपोर्ट के अनुसार खराब मौसम की वजह से 40 प्रस्थान करने वाली फ्लाइट्स और 18 आगमन वाली फ्लाइट्स डिले की जा चुकी हैं. इसके अलावा 2 फ्लाइट्स कैन्सल की गई हैं.

  • दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, गर्मी से राहत

सोमवार सुबह दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ. दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

  • Gyanvapi Mosque Case: जिला जज की कोर्ट में 2 बजे होगी सुनवाई

ज्ञानवापी परिसर में मां शृंगार गौरी की रोज पूजा करने की अनुमति देने और अन्य देवी-देवताओं को संरक्षित करने को लेकर दायर मामले की सुनवाई आज होगी. जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में सुनवाई होनी है. जज कोर्ट पहुंच चुके हैं.

  • PM मोदी टोक्यो में आईपीईएफ के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंच चुके हैं (PM Modi in Tokyo). पीएम मोदी आज आईपीईएफ का शुभारंभ करेंगे, वह 24 मई को क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे (Quad summit).

  • नॉन गजटेड पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी ऑनलाइन : कार्मिक मंत्री

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) साल के अंत तक केंद्र सरकार में नॉन गजटेड पोस्ट पर भर्ती के लिए पहली कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा, सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करेगी. इसके लिए कार्मिक राज्य मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं. शुरूआत में यह हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में होगा परंतु भविष्य में यह संविधान की अनुसूची में दर्ज सभी भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

  • केंद्र द्वारा निर्यात शुल्क लगाने पर स्टील के शेयर हुए सोमवार को धड़ाम

सरकार द्वारा निर्यात शुल्क लगाने के बाद स्टील शेयरों में खलबली मच गई और शेयर कंपनियों के दामों मे भारी गिरावट दर्ज की गई. जानकार मान रहे हैं कि सरकार ने भारतीय बाजार में स्टील के कीमतों को थामने के लिए किया है परंतु इस निर्णय से देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर असर पडे़गा.

  • कश्मीर घाटी से मई के 20 दिनों में 11 युवक लापता

एक रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी से हाल के दिनों में ग्यारह युवक लापता हुए हैं (11 Kashmiri youth missing in May so far). लापता युवकों में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.) और बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) डिग्री धारक भी शामिल हैं.

  • कोरोना के 2000 से ज्यादा मामले, 46 की मौत

देश में कोविड-19 के दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं (India reported 2022 new corona virus cases). केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 46 और मरीजों की मौत हुई है.

  • Ghaziabad में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, जिले में 130 एक्टिव केस

गाजियाबाद में कोरोना की खतरा बरकरार है, हालांकि स्थिति पहले से कई ज्यादा नियंत्रण में है. बीती 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 30 नए मामले मिले हैं, जिसे मिलाकर कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 130 हो गई है.

  • Crime Capital Delhi: सड़क पर युवक को मारी गोली, अब तक साक्ष्य तलाश रही पुलिस

दिल्ली का पश्चिमी इलाका वारदातों का केंद्र बनता जा रहा है. हरि नगर के घंटाघर चौक पर बीती रात ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में लगी है, लेकिन अभी तक साक्ष्य नहीं मिल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.