ETV Bharat / city

मूसेवाला के गांव पहुंचे आप विधायक का विरोध, पढ़िए Top Ten at 11AM

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:05 AM IST

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS

मूसेवाला के गांव पहुंचे आप विधायक का विरोध, चीन से तनाव के बीच 26 देशों के अभ्यास के जरिए कड़ा संदेश देगा भारत, कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद पलायन शुरू जैसी कई बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

  • मूसेवाला के गांव पहुंचे आप विधायक का विरोध, मान सरकार के खिलाफ नारेबाजी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद परिवार से संवेदना जताने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को मूसेवाला के परिवार से मिलने पहुंचे आप विधायक को विरोध का सामना करना पड़ा. उनके सामने आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई.

  • RIMPAC 22 : चीन से तनाव के बीच 26 देशों के अभ्यास के जरिए कड़ा संदेश देगा भारत

29 जून से 4 अगस्त 2022 तक प्रशांत महासागर में दुनिया का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास होगा (biggest naval exercise). एक महीने से भी ज्यादा समय तक चलने वाले इस अभ्यास को मुखर चीन के लिए एक स्पष्ट संदेश के रूप में माना जा सकता है. वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

  • कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद पलायन शुरू, अमित शाह की आज भी बड़ी बैठक

जम्मू कश्मीर में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं. आतंकियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग के खिलाफ आज कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक पलायन की बात कही है. बीते 26 दिन में 10 लोगों की हत्या आतंकी कर चुके हैं.

  • गुजरात की ये युवती करेंगी खुद से शादी, जानें कहां मनाएंगी हनीमून

गुजरात के वड़ोदरा में ऐसी शादी होने जा रही है, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. शादी के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंडप सजेगा, ढोल नगाड़े भी बजेंगे, दुल्हन शादी को तैयार रहेंगी, लेकिन दूल्हा नहीं होगा. 11 जून को वडोदरा की 24 वर्षीया क्षमा बिंदु खुद से शादी करेंगी. ऐसी हैरान कर देने वाली शादी के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

  • दिल्ली: देसी स्पाइडर-मैन चोरी करते सीसीटीवी में कैद, फुटेज देख हैरान रह जाएंगे आप...

मशहूर कॉमिक कैरेक्टर स्पाइडर-मैन का दिल्ली वर्जन लोगों के सामने आया है. जी हां, जहां कॉमिक कैरेक्टर स्पाइडर-मैन दुनिया को चोर-उच्चकों से बचाता है, वहीं दिल्ली वाला स्पाइडर-मैन खुद चोरी की वारदात को अंजाम देता है. आईये सीसीटीवी में कैद इस देसी स्पाइडर-मैन की हरकतों पर थोड़ा गौर फरमाते हैं...

  • UPI पेमेंट करना है आसान मगर साइबर फ्रॉड से रहे सावधान

अगर आप UPI पेमेंट ऐप्स के जरिये पेमेंट करते हैं तो सतर्क हो जाएं. UPI से पेमेंट करना सुविधाजनक है, मगर ट्रांजैक्शन करते समय भी सावधानी बरतने की जरूरत है. यूजर्स के लिए UPI ऐप्स का उपयोग करते समय साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय जानना जरूरी है. रैंडम लिंक्स पर क्लिक न करना, फ्रॉड कॉल्स का जवाब न देना, दूसरों को पिन और पासवर्ड जैसे ट्रांजैक्शन डिटेल्स देना इसकी बेसिक सावधानियां हैं.

  • दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना, 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा अधिकतम तापमान

शुक्रवार को राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा तमाम हिस्सों में अलग-अलग तापमान दर्ज किया गया है.

  • गाजियाबाद कंपनी के गोदाम में भयंकर आग, दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर

गाजियाबाद में आग लगने का सिलसिला जारी है. अब शहीद नगर मेट्रो स्टेशन के पास गोदाम में लगी है. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं.

  • सत्येंद्र जैन से पूछताछ के दौरान वकील के उपस्थित रहने के आदेश के खिलाफ ED की याचिका पर सुनवाई आज

ED ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की हिरासत के दौरान पूछताछ के समय उनके वकील को साथ रहने की अनुमति देने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ED की इस याचिका पर आज सुनवाई करेगा.

  • ईडी की गिरफ्त में भी बिना विभाग के मंत्री बने रहेंगे सत्येंद्र जैन, विभागीय जिम्मेदारी संभालेंगे सिसोदिया

प्रवीण शंकर कपूर ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है कि आखिर उन्हें एक ही मंत्री मनीष सिसोदिया में ऐसी क्या काबलियत दिखती है जो उन्हें 18 विभाग सौंप दिये? इतने विभाग एक मंत्री को देने के बोझ से जहां सरकार का काम कुप्रभावित होता है, वहीं उचित निरीक्षण के अभाव में भ्रष्टाचार की समभावनाएं भी बढ़ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.