ETV Bharat / city

उन्नाव रेप मामले के दोषी और बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हुए बरी, पढ़िए नौ बजे की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:16 PM IST

पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने किया बरी. देश और दिल्ली की बड़ी खबरें.

9 pm
9 pm

  • उन्नाव रेप पीड़िता हादसा मामला: पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बरी

उन्नाव रेप मामले में दोषी और बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पीड़िता और उसके वकील के साथ हुए सड़क हादसे में साजिश रचने के आरोपों से मुक्त कर दिया है.

  • दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले की सुनवाई टली, 12 जनवरी 2022 को अगली सुनवाई

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में सुनवाई की तारीख 12 जनवरी 2022 को तय की है. इस मामले के अहम आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बरी करने के फैसले को सेशंस कोर्ट में चुनौती दिया गया है.

  • अब दिल्ली में बनेगी टीचर्स यूनिवर्सिटी, कैबिनेट से मिली मंजूरी

दिल्ली को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक और तोहफा दिया है.अब दिल्ली में टीचर्स यूनिवर्सिटी की स्थापना होने जा रही है. इसे कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है. इस यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एडमिशन (admission in session 2022-23) की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

  • केजरीवाल ने बूस्टर डोज़ की मांगी अनुमति, मई तक लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन

दिल्ली में ओमीक्रोन (Omicron in Delhi) के छह नए मामले की पुष्टि हुई है. इन मामलों को मिलाकर दिल्ली में कुल ओमीक्रोन केस की संख्या 28 हो गई है. जिसको लेकर आज डीडीएमए की बैठक (DDMA meeting) आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी तरह से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज की मांग की.

  • मोहल्ला क्लिनिक में प्रतिबंधित दवा देने से तीन बच्चों की मौत

मोहल्ला क्लिनिक में बच्चों को डेक्स्ट्रोमेथोर्फन (Dextromethorphan) प्रतिबंधित होने के बावजूद प्रिस्क्राइब किया जा रहा है. इसकी वजह से 16 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हुए जिनमें तीन की मौत हो गयी है. इस मामले को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोलर डिपार्टमेंट को नोटिस जारी कर उचित कार्रवाई करने को कहा है.

  • दिल्ली में डेंगू से गई दो और जान, अब तक 17 मौतें

राजधानी में डेंगू का सितम (Dengue havoc in Delhi) जारी है. अब तक डेंगू से दिल्ली में मरने वालों का आंकड़ा 17 के पार पहुंच गया है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के दावे लागातार फेल हो रहे हैं.

  • बहादुर शाह जफर की वारिस बताते हुए महिला ने लाल किले पर मांगा कब्जा- HC ने पूछा 150 साल से कहां थीं आप, जानिए पूरा मामला

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने सोमवार को लाल किले (Red Fort) पर क़ब्ज़े की मांग करने वाली एक महिला द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें महिला का कहना था कि वह अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर (bahadur shah zafar) द्वितीय की कानूनी उत्तराधिकारी है.

  • सांसदों का निलंबन : सरकार ने बुलाई बैठक, विपक्षी दल झुकने को तैयार नहीं

सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों के बीच बात बनती नहीं दिख रही है. सरकार ने एक तरफ जहां विपक्षी दलों के नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया (Govt calls meeting of Opposition parties) है, वहीं कांग्रेस का कहना है कि सिर्फ चार दलों को बुलाकर सरकार विपक्षी एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस ने सोमवार सुबह पौने 10 बजे सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.

  • दिल्ली में कंस्ट्रक्शन और ट्रकों के आवागमन को मिली मंजूरी

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंदर कंस्ट्रक्शन और ट्रकों के आवागमन को मंजूरी दे दी है.

  • दिल्ली में ओमीक्रोन के दो नए मामलों की पुष्टि

दिल्ली में ओमीक्रोन के दो नए मामले की पुष्टी हुई है. इसे मिलाकर दिल्ली में कुल ओमीक्रोन केस की संख्या 24 हो गई है. मिली सूचना के अनुसार इन 24 ओमीक्रोन मरीजों में 12 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, वहीं अन्य 12 का इलाज चल रहा है. इसी के साथ भारत में ओमीक्रोन के कुल 153 मामले हो गए हैं. इसी के साथ भारत में इसके कुल मामले (total cases of omicron in india) बढ़कर रविवार को 151 हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.