ETV Bharat / city

दिल्ली में डेंगू से दो और मौतें, निगम के बीजेपी नेताओं ने झाड़ा पल्ला

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 11:03 PM IST

दिल्ली में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू के कुल 9414 मामले इस साल तक सामने आ चुके हैं. इस पर निगम के बीजेपी नेताओं का कहना है कि निगम तो सिर्फ एजेंसी है. इससलिए मौतों की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है.

दिल्ली में जारी डेंगू का कहर
दिल्ली में जारी डेंगू का कहर

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लेकिन डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच निगम की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में दो और लोगों की मृत्यु डेंगू की वजह से हो गई है. जिसमें से एक 54 साल की महिला है तो एक 9 साल की बच्ची है. बीते 1 हफ्ते में दिल्ली में कुल डेंगू के 154 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद डेंगू के कुल 9414 मामले इस साल तक सामने आ चुके हैं. जो कि पिछले 6 सालों के सामने सबसे ज्यादा केस है. निगम के बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में इस साल सामने आए रिकॉर्ड तोड़ डेंगू के मामलों के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.


2016 के बाद यह पहली बार है, जब दिल्ली में इतनी बड़ी तादाद में डेंगू के मामले सामने आए हैं. नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में अब तक 2616, दक्षिण दिल्ली नगर निगम इलाके में 2533 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में डेंगू के 1113 मामलों की पुष्टि हुई है. निगम द्वारा आज जारी की गई रिपोर्ट में दो और लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई है. जिसके बाद 2021 में डेंगू से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है. इस पर अब निगम के बीजेपी नेता बचते फिर रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि डेंगू से मौतों के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. निगम तो मात्र एजेंसी.

दिल्ली में डेंगू से दो और मौतें, निगम के बीजेपी नेताओं ने झाड़ा पल्ला

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ते डेंगू के केस को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

साउथ एमसीडी के मेयर और नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि राजधानी दिल्ली में मौजूदा साल में जिस तरह से बड़ी तादाद में डेंगू के मामले सामने आए हैं. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई है, वह बेहद दुखद है. मरने वालों के परिवार के प्रति निगम की संवेदनाएं हैं. लेकिन राजधानी में डेंगू के लगातार बढ़ते कहर की जिम्मेदार दिल्ली सरकार है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.