ETV Bharat / city

गोगी हत्याकांड के बाद जेल कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, प्रशासन हुआ चौकन्ना

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 9:48 AM IST

तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल

रोहिणी कोर्ट में हुई विचाराधीन कैदी जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से जेल प्रशासन बेहद चौकन्ना है. जेल कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय जेल परिसर में बिताने के निर्देश दिए गए हैं.

नई दिल्लीः रोहिणी कोर्ट में हुई विचाराधीन कैदी जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से तिहाड़ जेल प्रशासन बेहद चौकन्ना है. तीनों जेल के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय जेल परिसर में बिताने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा तमिलनाडु स्पेशल फ़ोर्स के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. कैदियों में भी इस हत्याकांड के बाद घबराहट देखी जा रही है.


सूत्रों के अनुसार, जेल में ऐसे दर्जन भर से ज्यादा गैंग के सरगना एवं सदस्य मौजूद हैं, जिनकी वर्चस्व को लेकर विरोधी गैंग से रंजिश चल रही है. दक्षिण दिल्ली के बदमाश रवि गंगवाल की दुश्मनी हाशिम बाबा गैंग से चल रही है, तो जितेंद्र गोगी गैंग और टिल्लू गैंग की रंजिश का एक दशक का इतिहास है. नीरज बवाना ने टिल्लू से हाथ मिला लिया था. जबकि गोगी से लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी जुड़ गए थे. जेल में ही नासिर भी बंद है, जिसकी दुश्मनी छेनू पहलवान और हाशिम बाबा से है. नीतू दाबोदा गैंग से भी नीरज बवाना की लंबे समय से रंजिश चल रही है और इसमें कई हत्याओं को अंजाम दिया जा चुका है. यह सभी गैंग जेल प्रशासन के लिए कभी भी परेशानी खड़ी कर सकते हैं.



ये भी पढ़ें-इतिहास में पहली बार दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने किया तिहाड़ जेल का दौरा

सूत्रों ने बताया कि जितेंद्र गोगी की हत्या की सूचना जैसे ही जेल पहुंची थी, वहां मौजूद सभी कैदियों को बैरक में बंद कर दिया गया था. इस वारदात के बाद से कैदियों को बहुत ही कम बाहर निकाला जा रहा है. कुछ देर के लिए कैदी निकाले जाते हैं, तो यह सुनिश्चित किया जाता है कि उसके विरोधी मौजूद न रहें. तिहाड़ जेल ने यह जानकारी जुटा ली है कि कौन से गैंग की किससे रंजिश चल रही है और उसमें कौन-कौन बदमाश शामिल हैं. इस साल जेल में अप्पू और अंकित गुर्जर नामक दो कैदियों की हत्या हो चुकी है और इनकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है, इसलिए जेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.


ये भी पढ़ें-Rohini Court shootout: तिहाड़ जेल में बढ़ी गैंगवार की आशंका, लॉरेंस बिश्नोई भेजा गया राजस्थान

जेल सूत्रों की माने, तो गोगी की हत्या से कैदियों में भी घबराहट देखी जा रही है. कैदी इस बात से हैरान हैं कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद गोगी जैसे बड़े गैंगस्टर की सरेआम हत्या हो गई. ऐसे में अदालत पर पेशी के लिए जाते समय उन पर भी हमला हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि अभी बड़ी संख्या में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही कैदियों की पेशी हो रही है. बहुत ही कम संख्या में कैदी सीधे कोर्ट में पेश हो रहे हैं. इन कैदियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और उनकी पेशी करने वाले तीसरी बटालियन के जवानों को भी खासतौर से अलर्ट रहने को कहा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.