इतिहास में पहली बार दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने किया तिहाड़ जेल का दौरा

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 4:09 PM IST

तिहाड़

तिहाड़ जेल से लगातार आ रहे आपराधिक मामलों के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर तिहाड़ जेल पहुंचे. अब तक के इतिहास में यह पहली बार है कि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने तिहाड़ जेल का दौरा किया. जेल के अंदर कैदी की हत्या और चाकूबाजी जैसी वारदातें तिहाड़ जेल से सामने आ रही थीं.

नई दिल्ली : अब तक दिल्ली पुलिस और तिहाड़ जेल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली पुलिस कमिश्नर तिहाड़ जेल पहुंचा हो. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तिहाड़ जेल यूनिटेक मामले से जुड़े चंद्रा बन्धु मामले में तिहाड़ गए हों, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई यह भी है कि इसी दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर जेल में कैदियों की सुरक्षा भी देखना चाहते थे.


दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना भले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूनिटेक मामले में बंद चंद्रा बंधु मामले की जांच में तिहाड़ जेल गए हों, लेकिन उनके जेल जाने के कई मायने हैं. इसमें सबसे अहम है पिछले दिनों तिहाड़ में हुई कैदी की हत्या और फिर आपस में कैदियों के बीच चाकूबाजी की घटना, क्योंकि दिल्ली के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में बंद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनके दौरे की जेल में अधिकतर लोगों को जानकारी तक नहीं थी. वह सबसे पहले तिहाड़ जेल हेड क्वार्टर पहुंचकर तिहाड़ जेल के डीजे संदीप गोयल से मिले और इसके बाद उस जेल में पहुंचे, जहां चंद्रा बंधु को रखा गया था. हालांकि बाद में चंद्रा बंधुओं को महाराष्ट्र की जेल में शिफ्ट कर दिया गया. इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे का वक्त राकेश अस्थाना ने जेल में बिताया और उस दौरान उन्होंने उन तमाम अधिकारियों से बात की जो चंद्रा बंधु के सेल की निगरानी रखते थे. चंद्रा बंधु जेल नंबर सात में बंद थे. पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने इसकी भी जांच की.



हालांकि दूसरे जेलों में कमिश्नर राकेश अस्थाना के जाने के बारे में पुख्ता जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन कैदियों की सुरक्षा को लेकर उनकी तिहाड़ के डीजी से बात हुई क्योंकि पिछले दिनों जेल में कैदियों के बीच झगड़े की कई घटनाएं हुईं. हालांकि अब फिर से तिहाड़ में बंद दिल्ली के बड़े अपराधी की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ प्रशासन ने मुस्तैदी से नजर रखा हुआ है. वहीं कमिश्नर भी इस बात को लेकर लगातार जेल प्रशासन के संपर्क में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.