ETV Bharat / city

बंगाल के नदिया में प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन पर किया हमला, पढ़ें रात नाै बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:00 PM IST

रात नाै बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये बंगाल के नदिया में प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन पर किया हमला. नूपुर शर्मा पर मुकदमे से नाराज भाजपा विधायक ने तीन राज्याें की पुलिस काे चेतावनी दी है. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 735 मामले सामने आए और तीन लाेगाें की मौत हाे गयी. चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने 96 एयरक्राफ्ट बनाने का फैसला किया.

top 10 @ 9 PM
top 10 @ 9 PM

  • Prophet Remarks Row: बंगाल के नदिया में प्रदर्शनकारियों ने लोकल ट्रेन पर किया हमला

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के बेथुआडहारी स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने हमला बोल दिया और एक लोकल ट्रेन को निशाना बनाया. हालांकि सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारी फरार हो गए.

  • नूपुर शर्मा पर मुकदमे से नाराज भाजपा विधायक ने तीन राज्याें की पुलिस काे दी ये चेतावनी

बीजेपी विधायक और अजगर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली, मुंबई और बिहार पुलिस को पत्र लिखकर चेतावनी दी है. विधायक ने कहा, अगर नूपुर शर्मा पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं हुए और इसी तरह की घृणित टिप्पणियां उन पर होती रही तो इस क्रिया पर प्रतिक्रिया होगी.

  • दिल्ली कोरोना : 24 घंटे में कोरोना के 735 मामले, तीन की मौत

बीते 24 घंटे में कोविड-19 से तीन मरीजों की जान चली गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,221 पर बरकरार है. वहीं 1,613 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 100 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 32 मरीज आईसीयू, 29 मरीज ऑक्सीजन और सात मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

  • आम आदमी पार्टी ने गुजरात इकाई की घोषणा की

वहीं आम आदमी पार्टी में इसुदान गढ़वी को राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव नियुक्त किया है, जबकि इंद्रनील राजगुरु को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया है. आम आदमी पार्टी की ओर से संगठन के नए पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी कर दी गई है. बता दें कि आम आदमी पार्टी गुजरात में विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

  • दिल्ली बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, संगठन मजबूत करने पर जोर

राजधानी में दिल्ली बीजेपी प्रदेश इकाई कार्यकारिणी की दाे दिवसीय बैठक आज रविवार काे समाप्त हो गई. इस साल यह दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई कार्यकारिणी की पहली बैठक थी. पिछली बैठक 2021 नवंबर में हुई थी. छह माह के बाद हुई बैठक कई मायनों में अहम थी.

  • बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में पोस्टर और होर्डिंग का रंग भगवा से हुआ नीला

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के चलते दिल्ली में सियासी पारा चढ़ गया है. इस बीच दिल्ली बीजेपी की तरफ दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन कई विषयों पर चर्चा हुई.

  • MAKE IN INDIA : चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने 96 एयरक्राफ्ट बनाने का किया फैसला

चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने 114 एडवांस फाइटर जेट खरीदने का फैसला किया है. हालांकि, इसे विदेश से नहीं मंगाया जाएगा, बल्कि मेक इन इंडिया अभियान के तहत इसका निर्माण भारत में ही होगा. इनमें से 96 जेट का निर्माण भारत में होगा. दुनिया की टॉप कंपनियां जैसे बोइंग, लॉकहीड मार्टिन, साब, एमआईजी, इरकुट कॉरपोरेशन और दसॉल्ट एविएशन भी इस टेंडर में हिस्सा ले रहीं हैं.

  • Srinagar Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

श्रीनगर के क्रिसबल पालपोरा संगम इलाके में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया है. मारे गए आतंकी की पहचान आदिल पारे के रूप में हुई है.

  • जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी के गठन को मिली मंजूरी

जम्मू-कश्मीर शासन ने राज्य जांच एजेंसी (SIA) के गठन को मंजूरी दे दी है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक समिति की बैठक में गृह मंत्रालय के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

  • Hajj Yatra On Cycle : साइकिल से निकल पड़ा हज को, वीडियो हुआ वायरल

एक व्यक्ति हज यात्रा के लिए साइकिल पर ही निकल पड़ा है. वह अफगानिस्तान का है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब उसे मदद की पेशकश की जा रही है. हालांकि, उसने कहा कि वह अपने संसाधनों का ही उपयोग करेगा. पढ़ें पूरी खबर. (Hajj Yatra On Cycle).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.