ETV Bharat / city

दिल्ली कोरोना : 24 घंटे में कोरोना के 735 मामले, तीन की मौत

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:19 PM IST

delhi-corona-update
delhi-corona-update

बीते 24 घंटे में कोविड-19 से तीन मरीजों की जान चली गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,221 पर बरकरार है. वहीं 1,613 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 100 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 32 मरीज आईसीयू, 29 मरीज ऑक्सीजन और सात मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 735 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.35 फीसदी दर्ज की गई है. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. बीते 24 घंटे में 2,442 सक्रिय मरीजों की संख्या दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से तीन मरीजों की जान चली गई है. 12 मई को कोरोना के 1032 के सामने आए थे.



बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 735 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 4.35 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 2,442 दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से तीन मरीजों की जान चली गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,221 पर बरकरार है.

दिल्ली सरकार ने जारी की कोरोना रिपोर्ट.
दिल्ली सरकार ने जारी की कोरोना रिपोर्ट.

वहीं 1,613 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 100 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 32 मरीज आईसीयू, 29 मरीज ऑक्सीजन और सात मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 16,878 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 11,557 आरटी पीसीआर और 5,321 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 180 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.