ETV Bharat / city

South West Delhi: 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

author img

By

Published : May 31, 2021, 6:12 PM IST

south west delhi aats arrest drug peddler
2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

साउथ वेस्ट दिल्ली (South West Delhi) पुलिस ने दो ड्रग तस्कर (drug peddler) को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली (South West Delhi) पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉयड (AATS) ने गांजा सप्लाई करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 4 किलो 150 ग्राम गांजा और एक बाइक बरामद की गई है.

2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) के एसआई विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल सोनू और उनकी टीम ने 2 ड्रग पेडलर को पकड़ा. जिनकी पहचान मोहन गार्डेन के भोला सिंह उर्फ बाबू और वैशाली, बिहार के अमितोष राय के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी भोला उर्फ बाबू के पास से 4 किलो 150 ग्राम गांजा और एक बाइक भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें: नारकोटिक्स सेल ने 1kg हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को पकड़ा



दरअसल, पुलिस को सूत्रों से आरोपी बाबू लाल के उत्तम नगर (Uttam Ngar) के शिव विहार के पास गांजे की सप्लाई (Hemp Supply) के लिए आने की सूचना मिली. जिस पर एएटीएस (AATS) ने कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगा कर बाइक सवार आरोपी को दबोच लिया और उसके पास से 4 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया. जिसे पुलिस ने बाइक सहित जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:South Delhi: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, तस्कर गिरफ्तार



पुलिस की पूछताछ में आरोपी बाबू लाल ने गांजे के मुख्य सप्लायर अमितोष के बारे में बताया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मोहन गार्डेन के पास से पकड़ लिया. अमितोष इस से पहले ओडिशा में गांजे की सप्लाई के आरोप में जेल जा चुका है और वो इस वक़्त बेल पर बाहर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.