ETV Bharat / city

छापेमारी कर पुलिस ने जुआ खेलते आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 1:14 PM IST

दक्षिणी दिल्ली की नेब सराय पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक जुआरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 5 हजार 500 रुपये नकद, एक पैड, दो कागज की पर्चियां और एक पेन बरामद किया है.

Police arrested the accused playing gambling in delhi
Police arrested the accused playing gambling in delhi

नई दिल्ली: नेब सराय पुलिस टीम ने इलाके में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक जुआरी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कई जुआरी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 5 हजार 500 रुपये नकदी, एक पैड, दो पेपर स्लिप और एक पेन बरामद किया गया है.

साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है. नेब सराय थाने के एसएचओ सुरेंद्र राणा ने इलाके में पेट्रोलिंग के लिए एक टीम का गठन किया. गश्त के दौरान पुलिसकर्मी जब गंगानगर संगम विहार के पास पहुंचे तो दोनों पुलिसकर्मियों को एक गुप्त सूचना मिली कि गली नंबर-14 संगम विहार के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में नौकरी गई तो बन गया लूटेरा, पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा



सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने छापेमारी की. पुलिस कर्मियों पहुंचते ही जुआरी वहां से भाग निकले, तभी एक जुआरी को पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ के बाद उसकी पहचान विकास उर्फ ​​छोटू के रूप में हुई. उसके पास से कुछ कागज की पर्चियां, एक पैड और पांच हजार 500 नकद बरामद किया गया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.