ETV Bharat / city

टेस्ट नहीं देने से गुस्साए टीचर ने तोड़ डाला छात्र का हाथ, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 6:21 PM IST

दिल्ली के पटपडगंज विधानसभा स्थित दिल्ली सरकार के एक स्कूल टीचर ने छात्र की इस कदर पिटाई की कि उसका हाथ ही तोड़ डाला. परिजनों के शिकायत पर टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

delhi news
दिल्ली में शिक्षक ने छात्र को जमकर पीटा

नई दिल्ली : दिल्ली के स्कूल टीचर की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है. एक स्कूल टीचर ने छात्र की इस कदर पिटाई की कि उसका हाथ ही तोड़ डाला. मामला उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट विनोद नगर के राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय का है. छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि तबियत खराब होने के कारण वह टेस्ट नहीं दे पाया था. आरोप है कि इसी बात से गुस्साए टीचर ने छात्र की इतनी पिटाई कर दी कि उसका हाथ टूट गया. छात्र के परिजनों की तरफ से मधु विहार थाने में टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

परिजनों का कहना है कि छात्र बीमार होने की वजह से गणित का टेस्ट नही दे पाया था. बुधवार को टेस्ट के रिजल्ट वाले दिन छात्र स्कूल पहुचा तो गणित के टीचर देवेंद्र ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी. इससे छात्र घायल हो गया. इसके बावजूद कई घंटे तक स्कूल में बिठा कर रखा. स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद जब छात्र घर पहुंचा तो उसने पूरी बात परिवार को बताई. उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके हाथ की उंगलियां में फ्रैक्चर है.

दिल्ली में शिक्षक ने छात्र को जमकर पीटा
परिवार का आरोप है कि टीचर की शिकायत प्रिंसिपल से करने स्कूल भी गए थे लेकिन कई घंटे बिठाने के बाद भी प्रिंसिपल ने मुलाकात तक नहीं की. बहराल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस परिवार की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.