ETV Bharat / city

आठ दिसंबर को बीजेपी मुख्यालय पर करीब सात हजार शिक्षक देंगे धरना: सौरभ भारद्वाज

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:58 PM IST

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र और भाजपा के आधीन आने वाली एजेंसियों पर एमसीडी का करीब 27,800 करोड़ रुपए बकाया है. एमसीडी यह बकाया पैसा वसूलकर कर्मचारियों को वेतन दे सकती है लेकिन दिल्ली सरकार को ऐंठने और बदनाम करने के लिए ऐसा नहीं करती.

saurabh bharadwaj
saurabh bharadwaj

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र और भाजपा के आधीन आने वाली एजेंसियों पर एमसीडी का करीब 27,800 करोड़ रुपए बकाया है. केंद्र सरकार पर 12,444 करोड़, साउथ एमसीडी पर 2500 करोड़, डीडीए पर 857 करोड़ रुपए और होर्डिंग्स का 12000 करोड़ रुपए नॉर्थ एमसीडी का बकाया है.

एमसीडी यह बकाया पैसा वसूलकर कर्मचारियों को वेतन दे सकती है लेकिन दिल्ली सरकार को ऐंठने और बदनाम करने के लिए ऐसा नहीं करती. वह जानकर कर्मचारियों को हड़ताल करने देती है. इसी के चलते डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के बाद अब टीचर्स भी हड़ताल पर चले गए हैं. 8 दिसंबर को भाजपा मुख्यालय पर करीब 7000 टीचर्स धरना देंगे.

ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम इस पर मुद्दे पर दो-तीन बार प्रेस वार्ता कर चुके हैं कि नॉर्थ एमसीडी ने अपने डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, टीचर्स को और अन्य कर्मचारियों को दिवाली का बोनस तो बहुत दूर की बात है, उन्होंने दिवाली पर उनको तनख्वाह तक नहीं दी. बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उन्होंने तनख्वाह जारी नहीं की. 3 महीने की तनख्वाह बकाया है और 5 महीने का डीए, एचआरए बकाया है.

डॉक्टर्स और नर्सेस डेंगू के सीजन में हड़ताल पर चले गए. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती करना बंद किया हुआ है, और अब 29 नवंबर यानी कि परसों से नॉर्थ एमसीडी के करीब 7000 टीचर्स ने बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज लेना भी बंद कर दिया. यानी कि प्राइमरी स्कूल के करीब डेढ़ लाख बच्चे, जो हमारी दिल्ली का भविष्य हैं, उनकी क्लासेज भी अब बंद हैंव यह बड़ी शर्म की बात है और टीचर्स ने हड़ताल करने से पहले कई बार भाजपा मुख्यालय और भाजपा के नेताओं को चेतावनी दी थी, लेकिन बावजूद इसके कोई हल नहीं निकाला गया.

ये भी पढ़ें- UP TET Paper Leak: एसटीएफ ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार


भाजपा नेताओं के झूठे वादों की पोल खेलते हुए उन्होंने कहा कि एक बात रिकॉर्ड के तौर पर मैं आपको बता दूं, हालांकि सभी जानते हैं फिर भी मैं आपको बता दूं कि एमसीडी में दर्जनों विभाग हैं, जिसमें अबतक कर्मचारियों की कई हड़तालें हुई हैं. 2018 में भूख हड़ताल सफाई कर्मचारियों द्वारा की गई जो लगभग 2 महीने चली. उस दौरान मनोज तिवारी ने झूठे वादे किए लेकिन उसमें से अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. उसके बाद सितंबर 2020 में एमसीडी के सभी वर्ग ए, बी, सी, डी वर्ग के सभी कर्मचारी, डॉक्टर्स, नर्सेज, टीचर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, सब लोगों ने एक लंबी हड़ताल की. फिर से भाजपा के नेताओं ने उनसे बड़े-बड़े वादे किए वह वादे भी अभी तक पूरी नहीं किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि अब एमसीडी के डॉक्टरों के बाद एमसीडी के टीचर्स हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने कहा है कि 8 दिसंबर को भाजपा मुख्यालय पर करीब 7000 टीचर धरना देंगे. यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो उसके बाद वह अपनी हड़ताल को और गंभीरता से आगे बढ़ाएंगे. एक सामान्य सी बात सबके दिमाग में आती होगी कि ऐसा क्या कारण है कि नॉर्थ एमसीडी, ईस्ट एमसीडी या कई बार साउथ एमसीडी में भी बार-बार हड़ताल की जाती है. ऐसा क्यों है कि अपने ही कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें- डेंगू पर रोक लगाने में नाकाम निगमों को HC की फटकार, कहा- सरकार को वोट खिसकने का डर


उन्होंने कहा कि यह सभी पत्रकार जानते हैं कि दिल्ली के अलावा पूरे देश में जितने भी शहरी नगर निगम हैं, उनको केंद्र सरकार की तरफ से प्रति व्यक्ति 488 रुपए सालाना दिया जाता है. यह स्कीम 2004 से लागू है और अब 2021 चल रहा है. यदि हम मान लें कि दिल्ली की आबादी 1.5 करोड़ है तो 488 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से एक साल का 732 करोड़ रुपए बकाया बनता है. यह बकाया केंद्र को दिल्ली के तीनों नगर निगमों को देना है. यदि इसको 17 सालों से गुणा किया जाए तो कुल 12,444 करोड़ रुपए का बकाया बनता है. नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार को नगर निगमों को यह पैसा देना है लेकिन निगम उनसे पैसा क्यों नहीं मांग रहा है. आदेश गुप्ता अपने प्रधानमंत्री, अपने गृह मंत्री या शहरी विकास के अंदर हरदीप सिंह पुरी से यह पैसा क्यों नहीं मांगते.

उन्होंने कहा कि साउथ एमसीडी नॉर्थ एमसीडी की बिल्डिंग में किराए पर ऑफिस चलाती है. सिविक सेंटर में जहां उनका ऑफिस है वह प्रॉपर्टी नॉर्थ एमसीडी की है और साउथ एमसीडी को उसका किराया देना होता है. यह बात पहले से ही तीनों निगमों के कॉन्ट्रैक्ट में अनुबंधित है. इसका किराया 2.5 हजार करोड़ रुपए बनता है. नॉर्थ एमसीडी यह बकाया क्यों नहीं लेती है। साउथ एमसीडी के पास तो बहुत पैसा है और नॉर्थ के पास नहीं है. जबकि आदेश गुप्ता तीनों निगमों के मेयरों को बुलाकर आसानी से इसका समाधान निकाल सकते हैं. क्यों आदेश गुप्ता दिल्ली को बदनाम करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण से घुट रहा है दम, हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मुआवजे की मांग

तीसरी चीज, डीडीए की जितनी संपत्ति है उन्हें नॉर्थ एमसीडी को प्रॉपर्टी टैक्स देना होता है. उसका करीब 857 करोड़ रुपए बनता . 2018 में हमने यह प्रश्न उठाया था कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम को डीडीए से अलग-अलग मदों में कितनी राशि लेनी है। तो 2018 तक के आंकड़े 857 करोड़ बनते हैं. यदि हम आज जोड़ते हैं तो करीब 1000 करोड़ बनेगा लेकिन हम 857 करोड़ रुपए मानकर चलते हैं. दिल्ली में आप पत्रकार हैं, ऑफिस से आते-जाते आप देखते होंगे कि जितनी भी दिल्ली नगर निगम की सशुल्क साइट्स हैं, वहां जितनी भी होर्डिंग्स हैं उसपर भाजपा का प्रचार हो रहा है और मुफ्त में हो रहा है. एक भी पैसा अगर आदेश गुप्ता ने दिया हो तो आदेश गुप्ता बताएं. नरेंद्र मोदी जी के होर्डिंग्स लगे हुए हैं और सभी के सभी होर्डिंग्स राजनीतिक हैं न कि सरकारी. अगर सरकारी होते तो सरकार दिखा देती कि केंद्र ने लगाए हुए हैं.

उन्होंने कहा कि नॉर्थ एमसीडी एक ऐसी संस्था है जिसको केंद्र और भाजपा के आधीन एजेंसी से या सीधा-सीधा भाजपा से 27800 करोड रुपए लेना है. लेकिन यह लोग उनसे पैसा लेना नहीं चाहते हैं और कर्मचारियों को तनख्वाह देना नहीं चाहते हैं. ताकि हड़ताल हो और दिल्ली सरकार बदनाम हो. लोग कोर्ट में जाएं और फिर कोर्ट कहे कि कोई बात नहीं, यदि एमसीडी से नहीं हो रहा है ते दिल्ली सरकार ही पैसा भर दे. यह जो समस्या है इसको समाप्त करने का समय अप्रैल 2022 में आने वाला है. आप लोगों के माध्यम से हम दिल्ली वालों को यह सुझाव देना चाहते हैं कि यदि आप इस रोज-रोज की सिरदर्दी से छुटकारा पाना चाहते हैं, अच्छे दिल्ली देखना चाहते हैं तो इसबार भाजपा को नगर निगम से छुट्टी दें. ताकि दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दिल्ली नगर निगम भी अच्छे से काम कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.