ETV Bharat / city

दिल्ली में प्रदूषण से घुट रहा है दम, हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मुआवजे की मांग

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:59 PM IST

दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution in Delhi) के चलते जहरीली आबोहवा का हवाला देकर 15 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट (delhi High Court) में शिवम पांडेय ने याचिका दायर कर यह मांग की है. कोर्ट इस मामले पर 6 दिसंबर को सुनवाई करेगा.

delhi pollution news
दिल्ली में प्रदूषण पर मुआवजा

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर कर दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) के चलते जहरीली आबोहवा का हवाला देकर 15 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की गई है. हाईकोर्ट इस मामले पर 6 दिसंबर को सुनवाई करेगा.

याचिका शिवम पांडेय ने दायर किया है. याचिका में दिल्ली सरकार से 15 लाख रुपये के मुआवजे के अलावा 25 लाख रुपये के चिकित्सा बीमा की भी मांग की गई है. हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता से कहा कि कोर्ट कोई खेल का मैदान नहीं है.

कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि अगर वह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (air quality in delhi) से चिंतित है तो वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाए क्योंकि इस मामले पर वहां सुनवाई चल रही है. याचिका में कहा गया है कि वायु प्रदूषण विशेष रुप से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. इसकी वजह से लोगों में सिरदर्द, आंखों में जलन, त्वचा में जलन और सांसों की समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ें : ईडी प्रमुख की संपत्तियों को सार्वजनिक करने की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर

याचिका में कहा गया है कि वायु प्रदूषण से फेफड़ों की गंभीर बीमारियां और कैंसर होने की संभावना होती है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने में सरकारें नाकाम रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.