ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रोहिणी SDM ने अवंतिका मार्केट का किया दौरा

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:42 PM IST

दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देख अब प्रशासन भी सख्ती से पेश आ रहा है. इसी के मद्देनजर रोहिणी के एसडीएम ने क्षेत्र का जायजा लिया और स्थानीय दुकानदारों के साथ सख्ती बरतते हुए कोरोना के प्रति उनको जागरूक किया. इस मौके पर एसडीएम के अलावा पुलिस टीम और प्रशासन का पूरा दस्ता भी मौजूद रहा.

rohini market
रोहिणी मार्केट

नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना संक्रमण (corona infection in delhi) के मद्देनजर शासन से लेकर प्रशासन तक सभी अलर्ट मोड पर आ गए हैं. इसी के मद्देनजर रोहिणी एसडीएम ने अवंतिका मार्केट का दौरा किया. इस दौरान एसडीएम ने दुकानदारों के साथ सख्ती बरतते हुए कोरोना के प्रति जागरूक किया.

राजधानी दिल्ली सहित देश भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. दिल्ली में दिन-प्रतिदिन स्थिति और भी भयावह होती जा रही है. दिल्ली में कोरोना के आंकड़े काफी संख्या में आ रहे हैं. इसी का नतीजा है कि दिल्ली में पहले नाइट कर्फ्यू फिर उसके बाद अब सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू की भी घोषणा कर दी है. इसके बाद से ही दिल्ली में शासन से लेकर प्रशासन सभी अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं. प्रशासन ने मार्केट के दुकानदारों के साथ संपर्क साध कर उन्हें जागरूक करने का भी काम किया.

प्रशासन ने मार्केट के दुकानदारों के साथ संपर्क साध कर उन्हें जागरूक करने का काम किया

इसी को लेकर रोहिणी स्थित अवंतिका मार्केट में रोहिणी एसडीएम मीना त्यागी ने दौरा कर मौजूदा हालात का जायजा लिया. इस मौके पर एसडीएम के अलावा पुलिस टीम और प्रशासन का पूरा दस्ता भी मौजूद रहा. इस दौरान एसडीएम ने यह भी सुनिश्चित किया कि मार्केट में सभी दुकानदार ऑड-ईवन के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं. जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहा था उनके साथ सख्ती बरतते हुए मौके पर ही उनका चालान काटा गया. इसी बीच एसडीएम ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें जागरूक करने का भी काम किया.

यह भी पढे़ं: दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के 14,000 नए केस, पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

सभी दुकानदारों से दो गज की दूरी, मास्क पहनने के अलावा जरूरी सावधानी बरतने की भी अपील की गई. एसडीएम का यह दौरा दिल्ली में लागू हुए वीकेंड कर्फ्यू के मद्देनजर भी था ताकि लोग खुद भी सावधान रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखे. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू (night curfew in delhi) के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू की भी घोषणा कर दी गई है. ऐसे में प्रशासन पहले से ही जरूरी एतिहात बरत रही हैं. ताकि कोरोना की स्थिति पर काबू किया जा सके. उन्होंने कहा कि वह सभी से अपील करती हैं कि कोरोना के ख़िलाफ़ फिर से सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा और कोरोना नियमों का पालना करना होगा. क्योंकि केवल सावधानी ही बचाव है. ऐसे में कोरोना से बचने का मंत्र है, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का भी सख्ती से पालन करें और दूसरों से भी करवायें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.