ETV Bharat / city

दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के 14,000 नए केस, पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 5:07 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

big news of delhi till 5 pm
5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

  • दिल्ली में आज आ सकते हैं कोरोना के 14000 नये मामले

दिल्ली में कोविड-19 (delhi covid cases) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज करीब 14,000 केस आ सकते हैं. वहीं आज संक्रमण दर करीब 14 फीसदी दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी स्थिति पहले के मुकाबले ठीक है.

  • Bulli Bai एप मामले का मुख्य साजिशकर्ता असम से गिरफ्तार

'बुली बाई' एप (Bulli Bai App Case) की जांच में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गिटहब (Github) पर बुल्ली बाई के मुख्य साजिशकर्ता और निर्माता और बुली बाई के मुख्य ट्विटर खाता धारक को IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यूनिट),स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस (arrested from assam by delhi police) ने असम से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नीरज बिश्नोई (main conspirator Neeraj Bishnoi bulli bai app) है.

  • जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा मैनपुरी सैनिक स्कूल का नामकरण

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में स्थित सैनिक स्कूल का नाम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के नाम से जाना जाएगा. यूपी की योगी सरकार ने यह फैसला लिया है.

  • amritsar airport corona : इटली से आई एअर इंडिया फ्लाइट में 125 यात्री कोविड पॉजिटिव

एक ओर देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है. वहीं बाहर के देश से भी आने वाले पैसेंजर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. एअर इंडिया की इटली से अमृतसर पहुंचे विमान (Air India Italy Amritsar Flight) में 125 यात्री कोविड संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि पंजाब में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 16,657 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • Jammu Kashmir SSG security : छिन सकती है चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की 'विशेष सुरक्षा'

जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की एसएसजी सुरक्षा (Jammu Kashmir SSG security) छिन सकती है. जिन चार पूर्व मुख्यमंत्रियों की 'विशेष सुरक्षा' छिन सकती है, इनमें महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti), गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) शामिल हैं.

  • 81 गांवों के किसानों को साथ धोखा! नोएडा विकास प्राधिकरण के बाहर फिर धरना

15 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर 81 गांवों के किसान नोएडा विकास प्राधिकरण के गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने प्राधिकरण पर धोखा देने का गंभीर आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है.

  • Omicron surge: केंद्र ने नौ राज्यों को जांच बढ़ाने का दिया सुझाव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और बिहार को पत्र लिखकर कोविड-19 जांच बढ़ाने को कहा है. साथ ही ओमीक्रोन (Omicron surge) के मामले बढ़ने पर चिंता जताई है.

  • राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ( Maharashtra Navnirman Sena president Raj Thackeray) के खिलाफ परली कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. लगातार कई तारीखों पर अदालत में गैरहाजिर रहने की वजह से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

  • उत्तर प्रदेश में 'आम आदमी पार्टी' की सभी प्रस्तावित रैलियां स्थगित

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपनी सभी प्रस्तावित रैलियों को स्थगित कर दिया है. यूपी विधानसभा 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी जोर शोर से तैयारियों में लगी हुई है. जहां आप सांसद संजय सिंह से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रदेश में रैली कर चुके हैं.

  • लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया

SIT ने लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में 12 किसानों को तलब किया है. इनमें से अधिकांश किसानों ने पहले कहा था कि वे मौके पर मौजूद थे लेकिन हमले में शामिल नहीं थे. उस समय, उन पर 'दंगा' और 'स्वेच्छा से चोट पहुंचाने' जैसी जमानती धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे और उन्हें CRPC की धारा 41 के तहत एसआईटी अधिकारियों ने छोड़ दिया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.