ETV Bharat / city

सीलमपुर की वेलकम लोहा मार्केट में आपसी सद्भाव के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 11:01 PM IST

republic-day-celebrated-with-mutual-harmony-at-welcome-iron-market-of-seelampur
गणतंत्र दिवस

आज देश अपना 72वा गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में सीलमपुर विधानसभा के वेलकम इलाके में यमुनापार लोहा मार्केट एसोसिएशन ने स्कूली बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर की वेलकम लोहा मार्केट में यमुनापार लोहा मार्केट एसोसिएशन के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में तिरंगा फहराया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान मौजूद रहे, जबकि पूर्व विधायक हाजी इशराक खान, भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल मिश्रा समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम

ध्वजारोहण समारोह का आयोजन

यमुनापार आयरन ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से वेलकम में लोहा मार्केट स्थित मेन रोड पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद ने की तथा संचालन अनिल जैन ने किया. इस दौरान स्कूली बच्चों में देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित अतिथियों और जन समूह का मन मोह लिया.

'गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व'

इस मौके पर कौशल मिश्रा ने कहा कि आज हमारे इलाके में यह कार्यक्रम हुआ. गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, उसे क्षेत्र वासियों ने आपसी सदभाव और भाईचारे के साथ एकजुटता का परिचय देते हुए धूमधाम से मनाया. जिससे पूरे क्षेत्र में एक उत्साह का वातावरण बना. आज हर जगह वंदे मातरम, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं.

'एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मेहनत'

हाजी रहीस ने कहा कि यह पूरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मेहनत है कि इतनी बड़ी संख्या में सभी वर्ग के लोगों ने गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत की. इस कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक मंच पर आए. स्कूल की प्रिंसिपल देवेन्द्र कौर ने बड़ी ही मेहनत से बच्चों की तैयारी कराई और बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम पेश कर राष्ट्रभक्ति की मिसाल पेश की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.