ETV Bharat / city

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 7वीं पुण्यतिथि आज, पढ़िए Top Ten News @ 11AM

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 11:12 AM IST

Top Ten News
Top Ten News

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की बड़ी खबरें..

  • पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 7वीं पुण्यतिथि आज, जानें भारत के मिसाइल मैन की रोचक बातें

आज भारत के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर आज हम आपको भारत के मिसाइल मैन के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे.

  • Monsoon Session 2022: आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार

सासंदों के निलंबन को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है. जिसके कारण मानसून सत्र की कार्यवाही बाधित हो रही है. वहीं, विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद आज भी सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं.

  • RJD अध्यक्ष लालू यादव के करीबी पर IT का शिकंजा, पूर्व MLA भोला यादव के आवास पर छापा

बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां पूर्व आरजेडी विधायक भोला प्रसाद यादव (former RJD MLA Bhola Prasad Yadav) के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

  • Supreme Court Collegium : बैठक के एजेंडे की सूचना मांगने वाली याचिका खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक के एजेंडे की सूचना मांगने वाली याचिका खारिज कर दी है. 22 जुलाई को हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • उमर खालिद समेत दूसरे आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

दिल्ली हिंसा की साजिश रचने के मामले में यूएपीए के तहत दर्ज मामले के आरोपियों की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.

  • आईएनएक्स मीडिया डील मामले की सुनवाई आज, पी चिदंबरम हैं आरोपी

राऊज एवेन्यू कोर्ट आज आईएनएक्स डील मामले में सुनवाई करेगा. स्पेशल जज एमके नागपाल इसकी सुनवाई करेंगे. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम आरोपी हैं. बीते 15 फरवरी को सीबीआई ने बताया था कि मालखाने में रखे गए दस्तावेजों को आरोपियों को देखने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को सही ठहराने के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

  • दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में खुशनुमा मौसम का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज भी आसमान में बादल छाए रहने और कई इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है.

  • नोएडाः स्कॉर्पियो सवार एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

नोएडा के थाना सेक्टर 126 स्थित तिराहे पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन गाड़ियों को भारी क्षति पहुंची है. आरोपी युवक एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र है. उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

  • दिल्ली में चाइनीज मांझे ने ली युवक की जान

दिल्ली के मुकरबा चौक के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मौत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताते चलें कि दिल्ली में पहले से ही चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद कई इलाकों में चोरी छिपे बेचा जाता है.

  • डीयू : NC web पढ़ने की इच्छुक छात्राएं 10 अगस्त तक कर सकती हैं एडमिशन के लिए आवेदन

दिल्ली की लड़कियों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने की इच्छुक हैं और आपने CUET का फॉर्म नहीं भरा है तो आपके पास एक और मौका है, जिससे आपके डीयू में पढ़ने का सपना साकार हो सकता है. कैसे जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.