ETV Bharat / city

यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, पढ़ें शाम सात बजे तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : May 25, 2022, 7:09 PM IST

पढ़ें शाम सात बजे तक की दस बड़ी खबरें
पढ़ें शाम सात बजे तक की दस बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें सात बजे तक की बड़ी खबरें.

  • कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी छोड़ दी है. आज यानी बुधवार को समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने इसकी औपचारिक घोषणा की.

  • Big News : यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, ₹10 लाख का जुर्माना

टेरर फंडिंग मामले में दोषी करार दिए गए प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को एनआईए की विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि, एनआईए ने यासीन मलिक को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी.

  • अमानतुल्लाह खान ने ASI को चिट्ठी लिखकर मांगी थी कुतुब मीनार में नमाज की अनुमति

कुतुब मीनार परिसर में हिंदू और जैन देवी देवताओं की मूर्ति पुनःस्थापित करने की मांग चल रही है. पिछले दिनों दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक को पत्र लिख अनुरोध किया कि कुतुब मीनार परिसर में कुव्वत- उल - इस्लाम मस्जिद में नमाज की अनुमति दी जाए.

  • राजस्थान के मंत्री पुत्र रोहित जोशी को रेप के मामले में नहीं मिली कोई राहत

दिल्ली हाईकोर्ट ने राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के खिलाफ रेप के मामले में कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया है. अब इसकी अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी.

  • सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, यौनकर्मियों को भी जारी किया जाए आधार कार्ड

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) को यौनकर्मियों को आधार कार्ड जारी करने का निर्देश दिया है.

  • यासीन मलिक के अपराधों के बारे में क्या कहती है चार्जशीट !

जेकेएलएफ के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को आज नई दिल्ली की एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष पेश किया गया. पढ़िए मलिक की चार्जशीट के प्रमुख बिंदुओं को...

  • जेद्दाह से IGI एयरपोर्ट गोल्ड लेकर पहुंचा 32 गोल्ड बेंगल बरामद, कीमत 59 लाख

इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह साउदी अरब के एक शहर जेद्दाह से 32 गोल्ड बेंगल लेकर पहुंचा था. जिसकी कीमत बाजार में करीब 59 लाख रुपये आंकी जा रही है.

  • श्री हरमंदिर साहिब के अंदर भजन के दौरान नहीं बजेगा हारमोनियम

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने श्री हरमंदिर साहिब के अंदर हारमोनियम का प्रयोग बंद करने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के आदेश के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी इन आदेशों को लागू करने का निर्णय लिया है.

  • राज्यसभा चुनाव: कपिल सिब्बल ने निर्दलीय के रूप में किया नामांकन, सपा का समर्थन

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने निर्दलीय के रूप में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. समाजवादी पार्टी उनका समर्थन कर रही है. उनके नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई बड़े नेता मौजूद थे.

  • दफनाने के बाद जिंदा मिली नवजात की श्रीनगर के अस्पताल में मौत

जम्मू कश्मीर के रामबन में एक अस्पताल में जन्म के तुरंत बाद मृत घोषित कर दी गई एक बच्ची दफनाने के एक घंटे बाद जीवित मिली, लेकिन बुधवार को यहां एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.