ETV Bharat / city

अमानतुल्लाह खान ने ASI को चिट्ठी लिखकर मांगी थी कुतुब मीनार में नमाज की अनुमति

author img

By

Published : May 25, 2022, 4:46 PM IST

delhi update news
आप नेता अमानतुल्लाह खान

कुतुब मीनार परिसर में हिंदू और जैन देवी देवताओं की मूर्ति पुनःस्थापित करने की मांग चल रही है. पिछले दिनों दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक को पत्र लिख अनुरोध किया कि कुतुब मीनार परिसर में कुव्वत- उल - इस्लाम मस्जिद में नमाज की अनुमति दी जाए.

नई दिल्ली : कुतुब मीनार परिसर में हिंदू और जैन देवी देवताओं की मूर्ति पुनःस्थापित करने की मांग चल रही है. पिछले दिनों दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक को पत्र लिख अनुरोध किया कि कुतुब मीनार परिसर में कुव्वत- उल - इस्लाम मस्जिद में नमाज की अनुमति दी जाए. भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक को लिखे गए पत्र में दावा किया गया है कि एएसआई ने यहां पर नमाज पढ़ने से रोक दिया था.

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान ने भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक को पिछले दिनों लिखा गया एक पत्र सामने आया है. इसमें उन्होंने भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक को कहा है कि मस्जिद में मुस्लिमों द्वारा पांच वक्त की नमाज पढ़ी जाती है. दिल्ली वक्फ बोर्ड के द्वारा नियुक्त मस्जिद के इमाम मौलवी शेर मोहम्मद ने भी इस संबंध में बीते 7 मई को भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी मस्जिद में नमाज अदा नहीं करने दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : कुतुब मीनार केस : साकेत कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका पर रखा फैसला सुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.