ETV Bharat / city

पढे़ं शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 7:04 PM IST

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम सात बजे तक की दस बड़ी खबरें.

  • उपचुनाव परिणाम अपडेट : त्रिपुरा में तीन सीटों पर भाजपा की जीत, रामपुर लोस सीट पर भी भाजपा का कब्जा, झारखंड में कांग्रेस जीती

उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आए. उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी.

  • आप को बड़ा झटका: सीएम भगवंत के गढ़ में हारी पार्टी, सिमरनजीत जीते

पंजाब में भगवंत मान सरकार को बड़ा झटका लगा है. सीएम मान का गढ़ कहे जाने वाले संगरूर में पार्टी चुनाव हार गई है. यहां शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान (Simranjit Singh Mann) ने जीत दर्ज की है. चुनाव नतीजों पर जानिए क्या आई प्रतिक्रिया.

  • गुजरात पुलिस की हिरासत में तीस्ता सीतलवाड़, चोट दिखाकर कहा- ATS ने किया

सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों के मामले में जकिया जाफरी की याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने नरेंद्र मोदी सहित 64 लोगों को दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखा है. अदालत ने कहा कि, प्रक्रिया का दुरुपयोग करने वालों को अदालत कक्ष में जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

  • राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनावः आप विधायकाें ने कहा, केजरीवाल के नाम और काम पर मिला वोट

राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा, दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के नाम और काम पर वोट दिया है. इससे साफ हो गया कि दिल्ली की जनता किसे चाहती है. आने वाले दिनों में दिल्ली के विकास का काम और तेज होगा.

  • उपचुनाव परिणाम अपडेट : त्रिपुरा में चार सीटों में तीन पर भाजपा की जीत, रामपुर लोस सीट पर भी भाजपा का कब्जा, संगरूर में आप हारी

उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी.

  • मीडिया को प्राथमिकी दर्ज होने की खबर देने का अधिकार : HC

मीडिया को प्राथमिकी दर्ज होने की खबर देने का अधिकार है तथा प्रकाशक से समाचार प्रकाशित होने से पहले प्राथमिकी की सत्यता का पता लगाने की अपेक्षा नहीं की जाती. यह टिप्पणी बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने की. जानिए क्या है मामला.

  • ड्रग केस में बेटे के पकड़े जाने पर बौखलाए शक्ति कपूर, बोले- यह संभव नहीं हो सकता

बॉलीवुड से फिर ड्रग्स का बड़ा मामला सामने आया है. बीते दो साल से कई बॉलीवुड सेलेब्स का ड्रग्स केस में नाम सामने आ रहा है. अब मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बीती रात बेंगलुरु के एक होटल में एक रेव पार्टी में पुलिस छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया है.

  • राजेंद्र नगर उपचुनाव में आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने मारी बाजी

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में डाले गए वोटों की गिनती पूरी. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने जीता राजेंद्र नगर उपचुनाव.

  • जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी पहुंच गये हैं. प्रधानमंत्री 26 से 28 जून तक जर्मनी और यूएई की यात्रा पर रहेंगे. जर्मनी में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम के आगमन पर खुशी जताई. उन्होंने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया.

  • मन की बात: PM मोदी ने कहा 'लोकतंत्र ने तानाशाही को हराया था'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 90वें संस्करण में आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 'लोकतंत्र ने तानाशाही को हराया था'. पीएम ने 1 जुलाई से भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध यात्रा, महिला क्रिकेटर मिताली राज के संन्यास और नीरज चोपड़ा के द्वारा फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स में सिल्वर पदक के साथ नया रिकार्ड बनाने का जिक्र किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.