ETV Bharat / entertainment

ड्रग केस में बेटे के पकड़े जाने पर बौखलाए शक्ति कपूर, बोले- यह संभव नहीं हो सकता

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Jun 13, 2022, 2:57 PM IST

शक्ति कपूर बेटे सिद्धांत कपूर के ड्रग केस में पकड़े जाने पर बौखला गए हैं और उन्होंने इस पूरे मामले पर अपना बयान दिया है.

siddhanth Kapoor Bangalore hotel rave party
siddhanth Kapoor Bangalore hotel rave party

हैदराबाद : बॉलीवुड से फिर ड्रग्स का बड़ा मामला सामने आया है. बीते दो साल से कई बॉलीवुड सेलेब्स का ड्रग्स केस में नाम सामने आ रहा है. अब मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बीती रात बेंगलुरु के एक होटल में एक रेव पार्टी में पुलिस छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया है. वह कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करने वाले 6 लोगों में शामिल हैं. इस मामले पर अब सिद्धांत कपूर के पिता और मशहूर एक्टर शक्ति कपूर का बयान आया है.

  • Karnataka | Actor Shraddha Kapoor's brother Siddhanth Kapoor detained during police raid at a rave party in a Bengaluru hotel, last night. He is among the 6 people allegedly found to have consumed drugs: Bengaluru Police pic.twitter.com/UuHZKMzUH0

    — ANI (@ANI) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शक्ति ने कहा है कि, 'मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है, जब मैं सुबह 9 बजे उठा तो खबर आ रही थी कि उसे हिरासत में ले लिया गया है, मुझे पता नहीं है, पूरा परिवार संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, कोई कॉल नहीं उठा रहा है, मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है, यह संभव नहीं हो सकता'.

शक्ति कपूर
शक्ति कपूर

बता दें, बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, रेव पार्टी के दौरान सिद्धांत ने ड्रग्स का सेवन किया है. इस अपराध में एक्टर के साथ 5 लोग और शामिल हैं. यह पार्टी बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में हो रही थी. पुलिस के छापेमारी में सिद्धांत कपूर भी हत्थे चढ़े हैं.

जानकर हैरानी होगी कि सिद्धांत कपूर बॉलीवुड में अपने कमाल की कॉमिक टाइमिंग से हंसाने वाले एक्टर शक्ति कपूर के बेटे हैं. सिद्धांत भी गिनी चुनी फिल्मों में दिखें हैं. लेकिन उनका एक्टिंग करियर फ्लॉप रहा है. सिद्धांत को बहन श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'हसीना पार्कर' में भी देखा गया था. यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई.

गौरतलब है कि साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के बाद चले ड्रग्स केस में श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था. इस मामले में श्रद्धा से एनसीबी ने कड़ी पूछताछ भी की थी.

बता दें, श्रद्धा कपूर एक्टर सुशांत के साथ फिल्म 'छिछोरे' में दिखी थीं. एनसीबी की पूछताछ में सामने आया था कि श्रद्धा कपूर ने लोनावला में सुशांत के फॉर्म हाउस पर पार्टी अटेंड की थी. लेकिन श्रद्धा ने अपने बयान में कहा था कि वह पार्टी में जरूर गईं थीं, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन नहीं किया था.

ये भी पढे़ं : CID फेम एक्टर ऋषिकेश पांडे संग हुई बस में चोरी, कैश और कार के कागज लेकर चोर फरार

Last Updated :Jun 13, 2022, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.