राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनावः आप विधायकाें ने कहा, केजरीवाल के नाम और काम पर मिला वोट

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 3:35 PM IST

दिल्ली

राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा, दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के नाम और काम पर वोट दिया है. इससे साफ हो गया कि दिल्ली की जनता किसे चाहती है. आने वाले दिनों में दिल्ली के विकास का काम और तेज होगा.

नई दिल्ली: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को मिली जीत के बाद पार्टी में उत्साह है. उपचुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाया जाना शुरू हो गया था. उपचुनाव में मिली जीत लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि आज मिली जीत के बाद स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली के लोगों के दिल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम है.

आतिशी ने कहा कि जनता को पता है यदि उनके कोई काम करवाएगा तो वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल के नाम और काम पर वोट दिया है. इससे साफ हो गया कि दिल्ली की जनता किसे चाहती है.आने वाले दिनों में दिल्ली के विकास का कार्य और तेज होगा. कहा कि कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है. राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में आज जगह-जगह जश्न मनाया जाएगा.

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव आप ने जीता.

इसे भी पढ़ेंः राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने जीता

बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने उपचुनाव की जीत को एक बहुत बड़ी जीत बताया. कहा, यह दर्शाता है कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के काम को चाहती है. यह जीत दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल पर मुहर लगाती है. आप के जंगपुरा से विधायक प्रवीण ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी दूर-दूर तक नहीं थी. बीजेपी ने जिस तरह से अलग-अलग एजेंडे लाए और धर्म की राजनीति करने का प्रयास किया गया वाे सभी फेल हो गए. दिल्ली की जनता ने बता दिया कि राजधानी में सिर्फ काम की राजनीति चलेगी ना की धर्म और जाति की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.