ETV Bharat / city

'कैंसर रोज डे' से बढ़ा मरीजों का मनोबल, बांटे राशन किट

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:45 PM IST

ration kits distribution on cancer rose day in delhi
कैंसर रोज डे

हर साल 22 सितंबर को विश्व रोज डे, कैंसर पीड़ितों के लिए मनाया जाता है. इस दिन कैंसर पीड़ित लोगों को गुलाब का फूल देकर उनका मनोबल बढ़ाया जाता है. इसी कड़ी में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत गोल्डन लॉन डिस्ट्रिक्ट की ओर से कैंसर रोज डे मनाया गया.

नई दिल्ली : हर साल 22 सितंबर को विश्व में रोज डे मनाया जाता है. पूरी दुनिया में आज रोज डे मनाया गया. कैंसर से जूझ रहे लोगों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर से जंग जीतने के लिए हर साल 22 सितम्बर को वर्ल्ड रोज कैंसर डे मनाया जाता है. इसी कड़ी में ग्रेटर कैलाश के आर्य समाज मंदिर में सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत गोल्डन लॉन डिस्ट्रिक्ट की ओर से कैंसर रोज डे मनाया गया.

इस कार्यक्रम में NDMC उपाध्यक्ष भाजपा नेता सतीश उपाध्याय और भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी विनीता छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल रही. प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने के लिए गोल्डन लॉन क्लब की ओर से कैंसर रोज डे मनाया गया. जिसमें कैंसर से पीड़ित लगभग 250 लोगों के परिजनों को राशन किट बांटा गया, जिसमें एक कुकर, चाय का मग, सर्दी के लिए कंबल और कई अन्य सामान दिया गया.

कैंसर रोज डे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनडीएमसी के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने कहा कि आज इस क्लब की ओर से प्रधानमंत्री मोदी की सेवा ही समर्पण के भाव को बरकरार रखते हुए कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया गया है. यह संस्था अतीत में बड़े अस्पतालों में कैंसर के पीड़ितों का इलाज करता आया है और इस संस्था के लोग भी लोगों की देखभाल करते हैं.

उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि आज कितने लोग कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन उन्हें ऐसा माहौल मिलना चाहिए कि उन्हें ऐसा न लगे कि उन्हें कोई बीमारी है. यह संस्था एक बहुत अच्छा कदम है और आज उन्हें इस संस्था की ओर से राशन किट दिया गया है, जिसमें घरेलू जरूरत के कई सामान हैं.

ललित राख्यान ने बताया कि उनके घर के दो सदस्य कैंसर से पीड़ित थे, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि आज देश भर में कैंसर के कारण कितने मरीज अपनी जान गंवाते हैं, हमने और हमारे सहयोगियों ने मिलकर एक संगठन बनाया जिसमें हम कैंसर से पीड़ित लोगों की मदद करते हैं और उन्हें हर चीज मुहैया कराते हैं. खाने-पीने से लेकर जरूरत की हर सामान देते हैं. हमने अपने संस्थान के माध्यम से कई लोगों को रोजगार भी दिया है.

यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा, शिविर में जांच कराने आ रहे लाेग

यह भी पढ़ें:-मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में किया सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक का लोकार्पण

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करते सेवा ही समर्पण के तहत हमारे संस्था की ओर से कैंसर से पीड़ित लोगों को राशन दिया गया, जिसमें बर्तन, सब्जियां, सुधा, राशन आदि भी हैं. हमने उन्हें दिया है. जहां भाजपा नेता सतीश उपाध्याय, और प्रवक्ता शाजिया इल्मी भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं, उन्होंने खुद अपने हाथों से कैंसर रोगियों को राशन दिया और उनका मनोबल बढ़ाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.