प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा, शिविर में जांच कराने आ रहे लाेग

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 7:52 PM IST

HEALTH CHECK UP CAMP

देश भर में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिवस को देशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम आयोजित कर पीएम के जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली के बुद्ध विहार में स्थानीय निगम पार्षद द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस शिविर का आयोजन किया गया. भाजपा के उत्तर पश्चिमी जिला के अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी भी पहुंचे. अगले एक सप्ताह तक जन सेवा के रूप में आयोजित किया जा रहा कैंप.

बुद्ध विहार में स्थानीय निगम पार्षद द्वारा एमसीडी स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा के उत्तर पश्चिमी जिला के अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी भी वहां पहुंचे. जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा ही समर्पण के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बुध विहार में पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा ही समर्पण के रूप में मनाया

ये खबर भी पढ़ेंः आदेश गुप्ता ने MCD चुनाव को लेकर CM केजरीवाल पर साधा निशाना

ये खबर भी पढ़ेंः मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में किया सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक का लोकार्पण

शिविर में लोगों के स्वास्थ्य का चेकअप किया गया. निगम पार्षद गायत्री गर्ग ने बताया कि हर साल की तरह मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से एक सप्ताह तक जन सेवा के रूप में मनाया जाएगा. इस तरह के कार्यक्रम दिल्ली के अलग-अलग इलाके में आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें लोगों की भी बड़ी हिस्सेदारी देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ उठा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.