ETV Bharat / city

अरविंद केजरीवाल की NDMC सदस्यता रद्द करने को लेकर लाया प्रस्ताव

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 4:39 PM IST

नई दिल्ली नगरपालिका क्षेत्र से विधायक अरविंद केजरीवाल के एनडीएमसी काउंसिल मीटिंग में लगातार चार बार अनुपस्थित रहने के मुद्दे को उठाते हुए एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने उनकी सदस्यता समाप्त करने का कॉउंसिल के समक्ष प्रस्ताव रखा.

केजरीवाल
केजरीवाल

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं नई दिल्ली नगरपालिका क्षेत्र से विधायक अरविंद केजरीवाल के एनडीएमसी काउंसिल मीटिंग से लगातार चार बार अनुपस्थित रहने के मुद्दे को उठाते हुए एनडीएमसी सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की है. काउंसिल मीटिंग में इसको लेकर प्रस्ताव रखा गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की NDMC सदस्यता को रद्द करने को लेकर काउंसिल मीटिंग में प्रस्ताव पेश किया गया.

काउंसिल मीटिंग में जो प्रस्ताव पास हुआ उसके मुताबिक अगर कोई सदस्य हस्तलिखित इस्तीफा देकर अपनी सीट छोड़ता है ताे उसकी सीट खाली हो जाती है. दूसरी परिस्थिति में काउंसिल की मीटिंग में अगर कोई सदस्य लगातार तीन महीने बिना अनुमति के अनुपस्थित रहता है तो काउंसिल केंद्र सरकार को लेटर लिखकर उसकी सीट को खाली घोषित करने की मांग कर सकता है. ऐसे में वह सीट खाली मानी जाएगी. चहल ने काउंसिल में जो प्रस्ताव रखा उसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एनडीएमसी के सदस्य हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सदस्यता धर्म का निर्वहन नहीं किया.

सदन में लाया गया प्रस्ताव.
सदन में लाया गया प्रस्ताव.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, पांच जुलाई आवेदन की आखिरी तारीख

काउंसिल की अनुमति के बिना वह लगातार चार मीटिंग में अनुपस्थित रहे. 22 दिसंबर 2021, सात जनवरी 2022, 23 फरवरी 2022 और 30 मार्च 2022 की काउंसिल मीटिंग में वह अनुपस्थित रहे. इस आधार पर नियम के तहत उनकी सदस्यता खत्म होनी चाहिए. बता दें कि एनडीएमसी 1994 एक्ट खंड संख्या आठ के तहत काउंसिल केंद्र सरकार से सिफारिश कर सकता है कि लगातार चार बार अनुपस्थित रहने वाले सदस्य की सीट को खाली समझा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.