ETV Bharat / city

कोविड-19 की वजह से मिली थी पैरोल, कैदी ने फिर शुरू कर दी लूटपाट

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:17 PM IST

कोविड-19 की वजह से पेरोल पर जेल से बाहर निकले सुंदर ने दो अगस्त को एमएस पार्क इलाके में कमल किशोर से डेढ़ लाख रुपये, 20 जुलाई को गाजीपुर फ्लाईओवर के पास 60 हजार रुपये, 20 जुलाई को ही मधु विहार इलाके में 40 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा 28 अगस्त को जगतपुरी में उसने सोने की चेन लूटने की कोशिश की थी. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आरोपी सुंदर को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली अपराध समाचार
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच ने गैंग के सरगना सुंदर उर्फ बाबा किंग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोविड-19 की वजह से पैरोल पर जेल से रिहा हुआ था. पैरोल जंप करने के बाद से वह लगभग आधा दर्जन लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस आरोपी के साथी की तलाश कर रही है.



डीसीपी मनोज सी के अनुसार, जगतपुरी में बीते 31 जुलाई को एक कारोबारी से लूट की वारदात हुई थी. रात के समय अपनी दुकान बंद कर कारोबारी स्कूटी से जा रहा था. जब व्यापारी जगतपुरी रेड लाइट पर पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और 80 हजार रुपये केस, स्कूटी की चाबी सहित अन्य दस्तावेज लूट लिए. घटना की शिकायत पीड़ित ने जगतपुरी थाने में दर्ज कराई थी. इस तरह की कई वारदातें शाहदरा और पूर्वी दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों द्वारा लगातार अंजाम दी जा रही थीं. इन वारदातों को रोकने के लिए एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अरुण सिंधु, एसआई अर्जुन सिंह और हवा सिंह की टीम ने जांच शुरू की थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में क्राइम कंट्रोल में जुटी पुलिस: चोरी, लूट और गुमशुदगी की घटनाएं आईं सामने


क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के दौरान टेक्निकल सर्विलांस से मदद लेने के अलावा CCTV फुटेज खंगाले. इसके बाद हवलदार अवधेश शर्मा को इन वारदात में सुंदर उर्फ बाबा किंग की मिलीभगत की सूचना मिली. जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारकर सुंदर उर्फ बाबा किंग को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी संजय के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम दे रहा था. शमशेर ने उसे कारोबारी के बारे में जानकारी दी थी. उसकी टिप पर उसने खुद जगतपुरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी सुंदर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है और पैरोल जम्प कर फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड चढ़े पुलिस के हत्थे

आरोपी ने दो अगस्त को एमएस पार्क इलाके में कमल किशोर नाम के व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये लूटे थे. 20 जुलाई को गाजीपुर फ्लाईओवर के पास उसने 60 हजार रुपये लूटे थे. 20 जुलाई को ही मधु विहार इलाके में उसने एक शख्स से 40 हजार रुपये लूटे थे. 28 अगस्त को जगतपुरी में उन्होंने एक सोने की चेन लूटने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.