ETV Bharat / city

हिट एंड रन मामले में पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा, कार मालिक के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 2:26 PM IST

Minor caught in hit and run case
हिट एंड रन मामले में नाबालिक को पकड़ा

मॉडल टाउन पुलिस ने हिट एंड रन मामले में नाबालिग को पकड़ लिया है. जिसके बाद कार मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस हादसे में 2 बच्चियों की मौत हो गई है.

नई दिल्ली: मॉडल टाउन पुलिस ने हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपी को पकड़ा है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और मौके से मिली नंबर प्लेट के आधार पर आरोपी के पिता पर एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है. इस घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई. वहीं मृत बच्चियों के भाई समेत दो लोगों के घायल होने की जानकारी है.

हिट एंड रन मामले में नाबालिक को पकड़ा

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

बता दें कि घटना उस समय हुई जब बच्चे अपने चाचा के साथ सड़क पार कर रहे थे और तभी तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी की चपेट में आ गए. जिसके बाद कार चालक दुर्घटना स्थल से वाहन लेकर फरार हो गया था.

नाबालिग को पकड़ा और कार बरामद

मामले को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. वहीं मामले की जांच के लिए एसएचओ दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और फिर पुख्ता तौर पर बुधवार सुबह पुलिस ने डीटीसी कॉलोनी माडल टाउन से नाबालिग कार चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने गैराज में मरम्मत के लिए रखी गई कार को भी बरामद कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.