ETV Bharat / city

शराब तस्करों के खिलाफ सेंट्रल डिस्ट्रीक्ट में पुलिस का अभियान, 6710 क्वार्टर जब्त

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:42 AM IST

सेंट्रल दिल्ली की पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. इनके पास से 6710 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है.

6710 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
6710 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

नई दिल्ली: राजधानी में शराब तस्कर सक्रीय हैं. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान (DCP Central Shweta Chauhan) ने बताया की पहले मामले में आनंद पर्वत थाना इलाके में पुलिस ने छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 110 पेटी शराब बरामद की गई, जिसमें पुलिस को 6500 शराब के क्वार्टर मिले हैं.

दूसरे मामले में रंजीत नगर इलाके में अमृता नाम की एक महिला को पुलिस ने पकड़ा और इसके पास से 105 क्वार्टर शराब की बरामद की गई. पुलिस के अनुसार, इसके ऊपर पहले से तीन मामले चल रहे हैं.

6710 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
रणजीत नगर थाना की पुलिस टीम ने एक अन्य मामले में अनिल नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया.आरोपी के पास से 50 बोतल अवैध शराब बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें: कहीं आर्मी जवान की गाड़ी से तस्करी तो कहीं हरियाणा से लाकर बेच रहे शराब

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी पर फंसा पेंच, ये है मामला


एक अन्य मामले में कमला मार्केट थाने की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से भी 55 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया. आरोपी की पहचान राकेश के रूप में हुई है. डीसीपी ने बताया किा इस तरह का अभियान जिले में चलाया जा रहा है, जहां भी पुलिस को जानकारी मिल रही है अवैध शराब की बिक्री की, वहां तुरंत एक्शन लिया जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.