ETV Bharat / state

कहीं आर्मी जवान की गाड़ी से तस्करी तो कहीं हरियाणा से लाकर बेच रहे शराब

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:43 PM IST

दिल्ली में शराब तस्करी (Illegal liquor smuggling) पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने आर्मी का कार्ड (Fake army identity card) रखकर शराब की तस्करी (Liquor smuggling from army jawan car) करने वाले आर्मी जवान के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 53 कार्टून अवैध शराब जब्त की गई है. वहीं द्वारका सेक्टर 23 में भी पुलिस ने हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 2500 क्वार्टर अवैध देशी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं.

illegal-liquor-smuggling-from-army-jawan-car
आर्मी जवान की गाड़ी से शराब तस्करी

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी (Illegal liquor smuggling) के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 53 कार्टन अवैध शराब और एक गाड़ी बरामद की गई है, जिसमें आर्मी का लोगो लगा हुआ है. इसके साथ ही आरोपी के पास से आर्मी के फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, आरोपी रिटायर्ड आर्मी के जवान का ड्राइवर है और वह इस गाड़ी का उपयोग अवैध शराब तस्करी (liquor smuggling in noida) के लिए करता था.

साउथ दिल्ली के डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अवैध शराब तस्करी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी मनु हिमांशु (ACP Manu Himanshu) ने ग्रेटर कैलाश थाने के SHO रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में इलाके में गश्त के लिए टीम का गठन किया था. इसी बीच पुलिसकर्मियों को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि अवैध शराब तस्करी करने के लिए एक व्यक्ति बीआरटी रोड के पास आएगा.

जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और वाहन चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद पुलिस टीम ने देखा कि एक कार आ रही है. पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने अपनी सतर्कता और बहादुरी दिखाते हुए उसका पीछा कर दबोच लिया. पूछताछ पर उसकी पहचान मोहम्मद जहीर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है.

वह खुद को आर्मी का जवान बताता रहा और अपनी बातों में उलझाता रहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसकी कार की जांच की, जिसमें अवैध शराब के 53 कार्टन बरामद किए गए और कई फर्जी आईकार्ड (Fake army identity card) बरामद किये गये. जिस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम (excise act)के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

द्वारका सेक्टर 23 में भी हुई कार्रवाई

पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में द्वारका सेक्टर 23 से भी एक तस्कर गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है. यह राज नगर पार्ट 2 इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसकी गाड़ी से 2500 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं. पुलिस ने गाड़ी और अवैध शराब दोनों जब्त कर लिया है.

दिल्ली में शराब तस्करी

पुलिस के अनुसार कॉन्स्टेबल रामचंद्र और कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र जब इलाके में पट्रोलिंग के दौरान धुलसिरस चौक के पास पहुंचे तो उनकी नजर बामदोली गांव की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार पर पड़ी. पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा देने पर ड्राइवर गाड़ी को तेजी से भगाने लगा, जिस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा किया और उन्हें दबोच लिया.

पूछताछ में शक होने पर गाड़ी की तलाशी में 50 कार्टून में 2500 क्वार्टर अवैध देशी शराब की बोतलें बरामद की गईं. जिसे हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.