ETV Bharat / city

दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, बाइक, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 8:16 PM IST

kapseda police arrested two accused in delhi
दो वाहन चोर गिरफ्तार

दिल्ली में चोरी, स्नैचिंग और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में कापसहेड़ा पुलिस ने गश्त के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

नई दिल्ली: राजधानी के कापसहेड़ा इलाके में गश्त के दौरान पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों के पास से मोटरसाइकिल, पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हासिम और फरदीन के रूप में हुई है. दोनों आरोपी हरियाणा के नुंह मेवात के रहने वाले हैं.

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार इलाके में संदिग्ध और अपराध करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. जगह-जगह सादे कपड़ों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. कोरोना के दौरान जिन आरोपियों को जेल से पैरोल मिली है या जो रिहा हुए, उन आरोपियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए है. एसीपी नरेश यादव ने कापसहेड़ा थाने के एसएचओ अनिल मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राजेश कुमार वर्मा, कॉन्स्टेबल जगमोहन और रामकिशन शामिल थे. टीम ने लिंक रोड के पास इन दोनों वाहन चोरों गिरफ्तार किया.

दो वाहन चोर गिरफ्तार

कॉन्स्टेबल किशन और जगमोहन लिंक रोड पर ड्यूटी कर रहे थे. जब वह पीर बाबा चौक के पास पहुंचे तो देखा कि मोटरसाइकिल पर दो लड़के घूम रहे हैं. दोनों बदमाश पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: नशे की लत के कारण करते थे स्नैचिंग, द्वारका नॉर्थ पुलिस ने किया गिरफ्तार


जब बदमाशों से मोटरसाइकिल के पेपर दिखाने को कहा गया तो वह कोई कागजात नहीं दिखा सके. तलाशी के दौरान आरोपी हासिम के पास से एक पिस्तौल और दूसरे आरोपी फरदीन के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जांच में मोटरसाइकिल हरियाणा के फरीदाबाद से चोरी की पाई गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: पहले बाइक की चोरी फिर लूटा मोबाइल, पुलिस ने किया बदमाशों को गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.