ETV Bharat / city

लूट मामले में महिला मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी गिरफ्तार, कुल 64 लाख 15 रुपए बरामद

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 8:06 AM IST

police arrested four looters including female in delhi
आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में चोरी, लूट और स्नैचिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में लाहौरी गेट थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने लूट की प्लानिंग के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के लाहौरी गेट इलाके से एक लूट की वारदात सामने आई है, जिसमें एक महिला शामिल है. लूट के लिए महिला ने अपने पति, जीजा और एक दोस्त की मदद ली. महिला अपने पति के साथ अमेरिका टूर पर जाना चाहती थी, जिसकी वजह से उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दंपति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कुल 64 लाख 15 रुपए बरामद किए गए हैं.


डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि लाहौरी गेट थाना पुलिस को लूट की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली और 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आरोपियों की पहचान लूट की मास्टरमाइंड सीमा, उसके पति अब्दुल शकूर, दोस्त परेश पटेल और जीजा सलमान के तौर पर हुई.

आरोपी परवेज पर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दिल्ली और यूपी में पहले से ही दर्ज हैं. जबकि परेश पटेल उसी ऑफिस का कर्मचारी है जिसमें उसने सीमा की मिलीभगत से लूट की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें:- पति के फुफा से हुआ प्यार तो कर दिया कत्ल, फूफा ने भी लगाई फांसी

11 सितंबर की दोपहर पीड़ित जसू भाई पटेल अपने दो कर्मचारी परेश पटेल और हिरेन के साथ शॉप में बैठे थे. तभी हत्यारबन्द तीन बदमाश शॉप में घुसे और हाथ में पिस्टल लिए बदमाशों ने उन्हें धमकाया. तीसरे ने अलमारी में रखे लाखों रुपए से भरा बैग निकाल लिया और तीनों वहां से फरार हो गए. लूटी गई कुल रकम 64 लाख 15 हजार रुपये थी, जिसकी सूचना लाहौरी गेट थाना पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें:- सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली, तलाश जारी

पीड़ित जसू भाई पटेल ने आरोपियों की सीडीआर भी निकाल कर पुलिस को दी. सीडीआर की मदद से पुलिस ने परेश पटेल के गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जूर्म कबूल लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस वारदात में अब्दुल शकूर और उसकी पत्नी सीमा भी शामिल है. परेश पटेल के घर से पुलिस ने 10 लाख रुपये बरामद किए. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए परवेज को शास्त्री नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से लूटी गई रकम के बाकी के रुपये भी बरामद कर लिए. परेश पटेल और आरोपी सीमा एक दूसरे को पहले से जानते हैं.


कर्मचारी परेश पटेल और सीमा ने मिलकर लूट की साजिश रची. जिसमें बाद में अन्य आरोपी परवेज और सीमा के पति को भी शामिल किया गया. आरोपी परवेज रिश्ते में सीमा का जीजा है, जबकि परेश पटेल कोरियर फर्म में काम करता है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.