ETV Bharat / city

ताजपुर पहाड़ी इलाके में बजबजाती नालियों से लोग परेशान, महामारी का खतरा

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 4:37 PM IST

दिल्ली के कई इलाकों में साफ-सफाई लेकर अभियान चल रहा है, लेकिन बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी इलाके में लोग घरों के बाहर खुली नालियों और गंदगी से परेशान हैं.

People upset due to dirty drains in Badarpur Tajpur hill area
बदरपुर : ताजपुर पहाड़ी इलाके में गंदे नालियों से लोग परेशान

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है. इस खतरे की रोकथाम के लिए साफ-सफाई और बचाव को लेकर अभियान चल रहा है, लेकिन दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी इलाके में लोग घरों के बाहर खुली नालियों और गंदगी से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी इलाके में बड़ी तादाद में लोग रहते हैं. इस इलाके में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. गलियों की नालियां खुली पड़ी हैं. सबसे बुरा हाल बारिश के दौरान होता है, जब घरों में पानी चला जाता है. यहां हमेशा नालियां बजबजाती रहती हैं. लोगों ने कहा कि नीय निगम पार्षद से कई बार सीवरलाइन डलवाने के लिए कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों का आरोप है कि आधे इलाके में सीवर का निर्माण कर दिया गया है, जबकि बाकी इलाके को ऐसे ही बजबजाने के लिए छोड़ दिया गया है.

बदरपुर के ताजपुर पहाड़ी इलाके में गंदे नालियों से लोग परेशान

इसे भी पढ़ें : संगम विहार के मंगल बाजार रोड की नालियों की दुर्दशा से लोग परेशान


दिल्ली में डेंगू को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. आम आदमी पार्टी बीजेपी शासित एमसीडी पर आरोप लगा रही है, कि डेंगू को रोकने में बीजेपी शासित एमसीडी नाकाम रही है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के तमाम इलाकों में फॉगिंग अभियान चलाया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.