ETV Bharat / city

शिव विहार: सड़कों पर खुद ही गंदगी फैला रहे लोग, लगा कूड़े का अंबार

author img

By

Published : May 26, 2021, 12:40 PM IST

राजधानी दिल्ली में एकतरफ कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस के खतरे के कारण लोग अपनी कॉलोनी को साफ रखते हैं. वहीं शिव विहार के इलाके के लोग सड़कों पर ही कूड़ा फैला देते हैं.

garbage problem in shiv vihar
सड़क पर दूर तक कूड़ा ही कूड़ा

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां लोग कोरोना संक्रमण से जुझ रहा हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही के कारण ही कुछ कॉलोनी कूड़ा घर बन गया है. ताजा मामला दिल्ली के शिव विहार इलाके का है. यहां आते-जाते लोग सड़कों पर कूड़ा फेंक देते हैं. जिसके कारण सड़कें कूड़े से पटी पड़ी है.

सड़क पर दूर तक कूड़ा ही कूड़ा

अक्सर साफ सफाई में कमी या गंदगी का अंबार लगे होने पर इसकी जिम्मेवारी एजेंसी या जनप्रतिनिधि पर डालते हैं. लेकिन शिव विहार इलाके में मामला उलटा है. यहां आसपास के लोग ही सड़कों पर लापरवाही दिखाते हुए कूड़ा फेंकते हैं. हालात इतने खराब की सड़क पर दूर तक कूड़ा ही कूड़ा नजर आता है.

ये भी पढ़ें : मुरादनगर में ईदगाह के सामने लगा है कूड़े का अंबार, स्थानीय परेशान

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सिविक एजेंसी यहां से अक्सर कूड़ा उठाती हैं. लेकिन यहां के आस-पास रहने वाले लोग ही सड़कों पर कूड़ा फेंक कर चले जाते हैं. कई बार टोकने पर लोग उल्टा ही झगड़ने लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.