ETV Bharat / city

शिव विहार कॉलोनी में समस्याओं का अंबार

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:48 PM IST

people facing problem in shiv vihar colony of delhi
people facing problem in shiv vihar colony of delhi

विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनी शिव विहार की हालत इतनी खराब है कि वहां लोगों का रहना मुश्किल हो गया है, जहां महीनों से नहीं बल्कि सालों से कॉलोनी के खाली प्लॉटों में गंदा और बदबूदार पानी जमा है. लोगों का आरोप है कि देश की राजधानी में जनता के प्रतिनिधि को सिर्फ वोट से मतलब है.

नई दिल्ली : एमसीडी चुनाव में चंद महीने ही बचे हैं. बावजूद इसके कुछ कॉलोनियों में हालात अब भी खराब हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें लगता है कि वे देश की राजधानी में नहीं किसी गांव में रह रहे हैं. उनका आरोप है कि देश की राजधानी में जनता के प्रतिनिधि को सिर्फ वोट से मतलब है.


2022 में होने वाले एमसीडी चुनाव में बस कुछ ही महीने रह गए हैं और आम आदमी पार्टी एमसीडी में वर्तमान में बीजेपी पर काम नहीं करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रही है. उनका दावा है कि अगर आम आदमी पार्टी एमसीडी जीत जाती है, तो वे कॉलोनी में विकास की गंगा बहा देंगे और दिल्ली का चेहरा बदल देंगे.

शिव विहार कॉलोनी में समस्याओं का अंबार

हैरानी की बात यह है कि विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनी शिव विहार की हालत इतनी खराब है कि लोग वहां रहना दुबर हैं. यहां कॉलोनी में महीनों से नहीं बल्कि सालों से खाली प्लाटों में गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी जमा हो गया है. इस जमा पानी से हर तरफ लोगों के घर कमजोर होते जा रहे हैं. गंदे, बदबूदार पानी के जमा होने से लोगों को हर समय तरह-तरह की बीमारियों का डर रहता है.

यह भी पढ़ें- MCD चुनाव को लेकर आप पार्षद की तैयारी

लोगों का कहना है कि यह स्थिति पिछले कई सालों से है, इसके बावजूद न तो क्षेत्र के पार्षद और न ही विधायक उनकी दुर्दशा देखने यहां आते हैं. जैसे ही चुनाव का समय आता है, वोट के लालच में यहां हर कोई हाथ-पांव जोड़ लेता है. उसके बाद कोई उनकी दुर्दशा देखने या उनका हाल पूछने नहीं आता. लोग कहते हैं कि वे देश की राजधानी में रह रहे हैं, इससे अच्छा और कुछ नहीं लगता, गांव देहात है.

इलाके के आप पार्षद अशोक सैनी से जब इस बारे में पूछा गया तो वह इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं कि यह इतना बुरा है, उनका कहना है कि वह अक्सर कॉलोनी का दौरा करते हैं और वहां पानी जमा करवाते हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.