ETV Bharat / city

कादीपुर में केजरीवाल सरकार के विकास की निकली हवा, पढ़िए पूरी खबर

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:15 PM IST

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार राजधानी में चहुंमुखी विकास की बात करती है, लेकिन जैसे ही आप बुराड़ी के कादीपुर में एंट्री लेंगे सारी बातें आपको हवा में तैरती नजर आएंगी. यहां सड़क खराब है लोग परेशान हैं.

खराब सड़क को लेकर लोगों में नाराजगी
खराब सड़क को लेकर लोगों में नाराजगी

नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा के कादीपुर वार्ड (Kadipur Ward) में इब्राहिमपुर रोड से लेकर नंगली गांव तक सड़क की हालत बहुत ही बदहाल है. यहां सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिसकी वजह से आए दिन सड़क पर हादसे होते हैं. इन हादसों को टालने के लिए इलाके के लोगों ने अपने घरों के बाहर गड्ढों में मलबा डालकर भरने की कोशिश की, ताकि हादसे को टाला जा सके, लेकिन उसके बावजूद भी अंधेरे में लोग बड़े-बड़े पत्थरों से ठोकर खाकर घायल हो रहे हैं. साथ ही इन गड्ढों में गिरकर कई बाइक सवार भी घायल होते हैं. स्थानीय प्रतिनिधियों से सड़क ठीक कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन तभी तक लोगों की मांग के अनुरूप काम होता नजर नहीं आ रहा है.


कादीपुर वार्ड से भाजपा की निगम पार्षद उर्मिला राणा हैं. जबकि, बुराड़ी विधानसभा (Burari Assembly) से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा हैं. दोनों की और से क्षेत्र में काम कराने के लिए भरपूर दावे किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर काम होता नजर नहीं आ रहा है. इलाके के लोगों ने बताया कि करीब एक दशक से सड़क की बदहाली को वह देख रहे हैं और इसी सड़क पर चलते हुए रात के अंधेरे में लोग घायल होते हैं. जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. करीब पांच किलोमीटर लंबी सड़क की हालत बहुत ही बदहाल है, जिसकी वजह से इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार प्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई, उसके बाद भी काम होता नजर नहीं आ रहा है.

खराब सड़क को लेकर लोगों में नाराजगी


कादीपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष प्रवीण राणा (Ward President Praveen Rana) ने बताया कि कई बार काम कराने के लिए योजना तैयार की गई और पता चला कि यह सड़क दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आती है. निगम पार्षद की ओर से काम नहीं कराया जा रहा है, आए दिन सड़क पर हादसे होते हैं. इलाके के लोग इन हादसों का शिकार हो रहे हैं. रात के अंधेरे में लोगों को चोट भी लगती है. बसों का परिचालन भी ठीक से नहीं हो पा रहा है. इलाके के लोगों ने अपने घरों के बाहर गड्ढों में मलबा डलवा कर गड्ढों को भरने की कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद भी समाधान होता नजर नहीं आ रहा है.

इसे भी पढ़ें: महीनों से हो रहा है पुश्ता रोड का चौड़ीकरण, अधूरे काम से लोग परेशान


इलाके के लोग अपने जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे हैं कि सड़क को बनवाकर लोगों की समस्या का समाधान किया जाए, ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके. सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को टाला जा सके. लोग प्रतिनिधियों से उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले निगम चुनाव से पहले सड़क को बनाकर तैयार किया जाए, ताकि लोग अपने घरों तक सुरक्षित आ जा सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.