ETV Bharat / city

दिल्ली एम्स के ओपीडी में मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलना शुरू, 300 रुपये तक की जांच निशुल्क

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 6:21 PM IST

दिल्ली एम्स के ओपीडी में मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलना शुरू
दिल्ली एम्स के ओपीडी में मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलना शुरू

एम्स दिल्ली के ओपीडी में मरीजों के इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलना शुरू हो गया है.(Patients start getting online appointments in Delhi AIIMS OPD) अब एम्स में इलाज करवाने वाले मरीजों को 300 रुपये तक का कैसा भी शुल्क नहीं देना होगा, साथ ही पर्ची बनाने के लिए लिया जाने वाला 10 रुपये का शुल्क भी खत्म कर दिया गया है.

नई दिल्ली: एम्स (AIIMS) में इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट देने का काम सोमवार से शुरू हो गया है. एक नवंबर से स्लॉट के अनुसार मिले अपॉइंटमेंट पर ओपीडी में मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी. एम्स की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से ही लाइन लग जाती है. जिसे कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है.

एम्स के इस फैसले से लोगों को काफी फायदा मिलेगा. एम्स में इलाज करवाने वाले मरीजों को अब 300 रुपये तक की जांच निशुल्क होगी. वहीं पर्ची बनाने के लिए लिया जाने वाला 10 रुपये का शुल्क भी खत्म कर दिया गया है, जिसके बाद अब एम्स में आने वाले हजारों मरीजों को फायदा मिलेगा. ओपीडी में मरीजों का पंजीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक किया जाएगा. इसके बाद भी किसी भी मरीज को बिना परामर्श ओपीडी से नहीं भेजा जाना चाहिए. दोपहर एक बजे के बाद बारी-बारी से विभिन्न विभागों के रेजिडेंट के साथ स्क्रीनिंग ओपीडी शाम 5 बजे तक चलेगी.

एम्स दिल्ली में देर शाम तक कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग होने के बाद राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनआईसी) झज्जर में भी मरीजों की संख्या बढ़ेगी. एम्स दिल्ली स्थित सेंटर में सीमित मरीजों के लिए सुविधा होने के कारण स्क्रीनिंग में पाए जाने वाले मरीजों को झज्जर भेजा जाएगा. एम्स दिल्ली ने ऐसे मरीजों को झज्जर भेजने के लिए परिवहन की सुविधा भी शुरू की है. ऐसे में यहां आने वाले ज्यादा मरीजों को सुविधा मिलेगी. झज्जर में मरीजों की सुविधा के लिए विश्राम स्थल भी बनाया गया है. सुविधा होने के बाद भी दूरी के कारण मरीज वहां नहीं जा पा रहे थे.

दिल्ली एम्स के ओपीडी में मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलना शुरू
दिल्ली एम्स के ओपीडी में मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलना शुरू

यह भी पढ़ें: नेत्र रोग के मरीजों के लिए दिल्ली एम्स बना रहा ऐप, जानें कब होगा शुरू

एम्स दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं संस्थान के कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए ईएचएस ओपीडी में अब केवल ई-पर्ची ही बनेगी. इन पर्ची को ओपीडी में बैठे डॉक्टर अपने लॉगिन से ही बना सकेंगे. ऐसे में कर्मचारियों को पर्ची बनाने के लिए परेशान नहीं होना होगा. वहीं, उनका पूरा ब्योरा भी डॉक्टर के एक क्लिक पर होगा. एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. सूत्रों की मानें तो एम्स को पूरी तरह से डिजिटल बनाने की दिशा में यह एक कदम है. संभावना है कि आने वाले दिनों में इस कोशिश को अन्य मरीजों की पर्ची पर भी लागू किया जा सकता है. ऐसा होने के बाद मरीजों को पर्ची बनाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. वहीं, मरीज की पूरी केस हिस्ट्री भी डॉक्टर के पास होगी. उसे पुरानी पर्ची पर निर्भर नहीं होना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.