ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री ने सिरसपुर निर्माणाधीन अस्पताल में किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 5:06 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए और तीसरी लहर (Corona pandemic Third Wave) को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सिरसपुर सरकारी अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया, जहां 12 टन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया है.

Oxygen plant inauguration in Siraspur of delhi
Oxygen plant inauguration in Siraspur of delhi

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बुधवार को दिल्ली के सिरसपुर सरकारी अस्पताल (Siraspur Government Hospital) में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया, जहां 12 टन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया है. इस प्लांट से एक बार में 12 हजार बड़े सिलेंडर और पांच हजार छोटे सिलेंडर भरे जा सकेंगे. इस दौरान सत्येंद्र जैन ने बताया कि यहां 57 टन की क्षमता वाला ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक भी बनाया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर इस टैंक का भी प्रयोग किया जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण दिल्ली में कई लोगों की जान चली गई, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की पूर्ति करने के लिए बड़े लेवल पर काम किया है. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं. साथ ही जो अस्पताल निर्माणाधीन है, उनमें ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो चुका है.

सिरसपुर सरकारी अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

इलाके में अभी अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है, जो डेढ़ साल में पूरा होगा. उससे पहले दिल्ली में कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Corona pandemic Third Wave) को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार के काम की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा कि जितने अस्पताल दिल्ली में बन रहे हैं पूरे देश में उतने अस्पताल अभी तक नहीं बने हैं. दिल्ली सरकार का एक ही सपना है, लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं ठीक से मिलें, तभी दिल्ली की जनता शांति से रह सकती है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने टेली मेडिसिन सेंटर का किया उद्घाटन

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम ईश्वर से आशा करते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर न आए, लेकिन अगर कोरोना की तीसरी लहर दस्तक भी देगी तो अब दिल्ली इसके लिए पूरी तरह तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.