बाहरी दिल्ली पुलिस और साउथ दिल्ली में अपराध करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 10:44 PM IST

Crime news

राजधानी दिल्ली में बढ़ती अपराधों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. रविवार को बाहरी दिल्ली पुलिस और साउथ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में दिल्ली जल बोर्ड कर्मचारी के साथ चाकू मारकर हुई लूट की वारदात में शामिल दो शातिर बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस वारदात में शामिल अन्य साथी की तलाश में है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बटनदार चाकू, लूटा गया मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है. आरोपियों की पहचान बिट्टू और सोनू उर्फ बंटी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को सुल्तानपुरी थाना पुलिस को दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी के साथ चाकू से हमला कर तीन लोगों द्वारा लूट की शिकायत मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सुल्तानपुरी के सुपरविजन में सुल्तानपुरी एसएचओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एएसआई परमानंद, कांस्टेबल अमित और हरपाल की एक टीम गठित की गई. टीम ने मामले में जांच करते हुए दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, टेक्नीकल सर्विलांस और लोकल इनपुट की मदद लेते हुए रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- वेस्ट दिल्ली का अपराधों भरा सप्ताह, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता की हत्या से पुलिस व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

साउथ दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम ने दुपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 वाहन चोरों गिपऱ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को दो किलोमीटर तक पीछा करना पड़ा. पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान सिल्तानपुरी के विक्टर मैसी कर्ण विहार सुलतानपुरी के शिवम के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- यमुना पार में जानें कहां हुआ अपराध, किसकी हुई गिरफ्तारी

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस लगातार क्षेत्र में सक्रिय है. क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह ने मैदान गढ़ी थाने के इंस्पैक्टर महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. इस टीम में जिसमें एसआई उमेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण, कमल प्रकाश, कॉन्स्टेबल नरेंद्र और पवन को शामिल किया गया था.

Crime news
वाहन चोर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- साउथ दिल्ली जिले में स्नैचिंग में आई कमी, कई थानों में नहीं आई एक भी PCR कॉल

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम क्षेत्र में सक्रिय हो गई. वाहन चोरों पर नजर रखने लगी. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने जाल बिछाया और करीब 2 किलोमीटर पीछा करने के बाद दोनों वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.