यमुना पार में जानें कहां हुआ अपराध, किसकी हुई गिरफ्तारी

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 9:04 PM IST

crime report of yamunapar delhi

दिल्ली के यमुनापार इलाके में हफ्ते भर कई आपराधिक वारदातें हुई हैं, जिसमें पुलिसकर्मियों पर भी फायरिंग का आरोप लगा है. हालांकि पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

नई दिल्ली : दिल्ली के यमुनापार में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. बीते हफ्ते में यमुना पार के तीनों उत्तर पूर्वी, पूर्वी और शाहदरा जिले में बदमाशों ने हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, स्नैचिंग और चोरी सहित कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया.

यमुना पार की सप्ताहिक क्राइम रिपोर्ट
जाफराबाद में रहने वाले एक कारोबारी का अपहरण कर हत्या कर दी गई. कारोबारी की लाश गाजियाबाद में बरामद हुई. हत्या का आरोप कारोबारी के ही दोस्त पर लगा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही सीलमपुर में नहर से युवक की लाश बरामद हुई है. आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में ठिकाना लगाया गया है.

मुख्यमंत्री ने किया चांदनी चौक सौंदर्यीकरण का उद्घाटन, खत्म होगी जलभराव की समस्या

वहीं ज्योति नगर इलाके में बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी को गोली मार दी, जिसके बाद फौजी को आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. शाहदरा जिला के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में सुअर पालने को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गोल्ड मेडल के बाद जंगल सफारी पर निकले पैरालंपियन कृष्णा नागर, ETV BHARAT के साथ साझा किए रोमांचक पल

बीता सप्ताह पूर्वी दिल्ली पुलिस के लिए ठीक नहीं रहा. पुलिस खुद आरोपों में घिरती नजर आयी. सकरपुर इलाके में फर्श बाजार थाना में तैनात कॉन्स्टेबल ने एक महिला और उसकी बेटी पर फायरिंग कर दिया. गनीमत रही कि महिला और उसकी बेटी जान बाल-बाल बच गई.

इसके अलावा पांडव नगर थाने में होमगार्ड के जवान ने खुदकुशी कर ली. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि SHO के प्रताड़ित करने की वजह से होम गार्ड ने जान दे दी. इस मामले में DCP प्रियंका कश्यप ने आरोपी थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.